Homemade Vitamin C Cream : घर पर तैयार करें विटामिन सी क्रीम, इस तरह करें अप्लाई, मिलेगी ग्लोइंग स्किन, चमकने लगेगा चेहरा, जाने तरीका...
Homemade Vitamin C Cream: Prepare Vitamin C cream at home, apply it like this, you will get glowing skin, face will start glowing, know the method... Homemade Vitamin C Cream : घर पर तैयार करें विटामिन सी क्रीम, इस तरह करें अप्लाई, मिलेगी ग्लोइंग स्किन, चमकने लगेगा चेहरा, जाने तरीका...




Homemade Vitamin C Cream :
नया भारत डेस्क : चेहरे को निखारने और स्किन के लिए इस वक्त विटामिन सी का सीरम और इसकी क्रीम काफी ट्रेंड में है. दरअसल विटामिन सी चेहरे की फाइन लाइन, झुर्रियों, टैनिंग से छुटकारा दिलाने के साथ ही स्किन को हेल्दी बनाए रखने में हेल्पफुल होता है. आप घर पर ही आसानी से कुछ इनग्रेडिएंट्स के साथ विटामिन सी युक्त क्रीम तैयार कर सकते हैं. (Homemade Vitamin C Cream)
विटामिन सी न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि आपकी स्किन को निखारने और हेल्दी बनाए रखने के लिए भी काफी कारगर होता है. ये स्किन को सूरज का अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने के साथ ही कोलेजन को बूस्ट करने में हेल्पफुल है, जिससे आपका चेहरा बढ़ती उम्र में भी यंग बना रहता है.तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे घर पर तैयार की जा सकती है विटामिन सी की क्रीम. (Homemade Vitamin C Cream)
विटामिन सी की क्रीम बनाने के लिए इनग्रेडिएंट्स
अगर आप घर पर विटामिन सी क्रीम तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक चम्मच विटामिन ई ऑयल लेना होगा. इसके अलावा दो चम्मच नारियल का तेल और चार चम्मच एलोवेरा जेल लें. इस क्रीम के लिए एक चम्मच विटामिन सी का पाउडर भी चाहिए होगा जो मार्केट में मिल जाता है. (Homemade Vitamin C Cream)
इस तरह तैयार करें क्रीम
विटामिन सी क्रीम को तैयार करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल और विटामिन सी पाउडर को अच्छी तरह से मिलाएं. इसके बाद विटामिन ई ऑयल और नारियल तेल मिलाएं. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के लिए हैंड ब्लेंडर का यूज कर सकती हैं, ताकि उसका टेक्सचर क्रीमी हो जाए. इसके बाद तैयार की गई क्रीम को एक एयरटाइट जार में स्टोर कर लें. क्रीम को धूप से बचाकर रखें. (Homemade Vitamin C Cream)
इस तरह अप्लाई करें ये क्रीम
विटामिन सी की क्रीम को आप रोज रात को चेहरे पर लगा सकती हैं. इसके लिए पहले अपना फेस अच्छी तरह से क्लीन कर लें और उसके बाद क्रीम अप्लाई करें. विटामिन सी की क्रीम को वैसे तो चेहरे पर सीधे अप्लाई किया जा सकता है, लेकिन कई बार सेंसिटिव स्किन पर इसके हल्के-फुल्के साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं, इसलिए इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करके देख लें. (Homemade Vitamin C Cream)