What Is Brugada Syndrome: कम उम्र में ही हार्ट अटैक आने का पता चल गया कारण, इसे ब्रुगाडा सिंड्रोम कहते हैं, जाने क्या है ये बिमारी...
What Is Brugada Syndrome: The cause of heart attack at an early age is known, it is called Brugada syndrome, know what is this disease... What Is Brugada Syndrome: कम उम्र में ही हार्ट अटैक आने का पता चल गया कारण, इसे ब्रुगाडा सिंड्रोम कहते हैं, जाने क्या है ये बिमारी...




What Is Brugada Syndrome In Hindi :
नया भारत डेस्क : आजकल ऐसी खबर बहुत देखने और सुनने को मिल रही है. 15-20 साल के लड़कों की नाचते-नाचते मौत हो रही है, किसी की मौत एक्ससरसाइज करते हुए हो रही है तो कोई बैठे-बैठे मारा जा रहा है. जो लोग फिटनेस फ्रीक हैं, खानपान का ध्यान देते हैं उनके भी कार्डियक अरेस्ट पड़ रहा है. अब तो कोई भरोसा ही नहीं है कि कब किस उम्र के व्यक्ति को बैठे-बैठे हार्ट अटैक आ जाए और उसकी मौत हो जाए. (What Is Brugada Syndrome In Hindi)
आपने जितनी भी कम उम्र के लोगों की कार्डियक अरेस्ट से मौत की खबरें सुनी हैं उसका कारण ब्रुगाडा सिंड्रोम (Brugada syndrome) है. यह ऐसा सिंड्रोम है जिसे ना तो मरीज समझ पाता है और ना ही डॉक्टर समझ पाते हैं. कम उम्र के फिट लोगों को कार्डियक अरेस्ट पड़ने के पीछे यही ब्रूगड़ा सिंड्रोम है. (What Is Brugada Syndrome In Hindi)
ब्रुगाडा सिंड्रोम क्या है?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आजकल फिटनेस पर ध्यान देने वालों की मौत हार्ट फेलियर की वजह से हो रही हैं, इसके पीछे का कारण ब्रूगड़ा सिंड्रोम है. इसमें दिल की धमनी यानी इलेक्ट्रिकल इम्पल्स खराब हो जाती हैं और दिल की धड़कन गड़बड़ाने लगती है. हार्ट बीट बढ़ जाती है और BP ड्राप हो जाता है. जिससे मरीज की मौत भी हो जाती है. (What Is Brugada Syndrome In Hindi)
आपको ब्रूगड़ा सिंड्रोम तो नहीं है इसके लिए आपको ECG करवाना पड़ता है. ECG में एक पैटर्न आता है जिसे Brugada Pattern कहते हैं. ब्रूगड़ा नाम इसकी खोज करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर है. ECG रिपोर्ट देखने के बाद पता लगाया जाता है कि क्या ये सिंड्रोम खानदान में चलता है. (What Is Brugada Syndrome In Hindi)
ब्रूगाड़ा सिंड्रोम के लक्षण
- बार-बार बेहोशी आना
- चक्कर आना
- धड़कन बढ़ना
- तेज बुखार में दिल की धड़कन का अचानक से बढ़ जाना
ब्रूगाड़ा सिंड्रोम का इलाज
जिन लोगों को ब्रूगाड़ा सिंड्रोम है उन्हें अपने साथ ICD नामक एक मशीन साथ रखने की सलाह दी जाती है. यह मशीन को सीने में रखा जाता है तो हार्ट रेट मॉनिटर करती है. अगर धड़कन बिगड़ जाती है तो यह शॉक देती है और पेशेंट की जान बच जाती है. (What Is Brugada Syndrome In Hindi)