Elephant Viral News: खाना नही मिलने पर गोदाम में घुस गया गुस्साया हाथी, फिर जो हुआ, यहाँ देखें नज़ारा...
Elephant Viral News: After not getting food, an angry elephant entered the warehouse, what happened next, see the scene here... Elephant Viral News: खाना नही मिलने पर गोदाम में घुस गया गुस्साया हाथी, फिर जो हुआ, यहाँ देखें नज़ारा...




Elephant Viral News :
नया भारत डेस्क : हाथी अगर एक बार बेकाबू हो जाए तो किसी के कंट्रोल में नहीं आता. हाथी के अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन पोस्ट होते हैं. कभी हाथी अपने मालिक पर प्यार लुटाता नजर आता है तो कभी अफरा-तफरी मचाता दिखता है. मगर अभी जो नजारा सामने आया है वो इन सबसे अलग है. हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हाथी खाने के लिए गोदान तक पहुंच गया और फिर अपने तरीके से भूख मिटाने लगा. (Elephant Viral News)
गोदाम पहुंचे गजराज
वायरल वीडियो को देख मालूम चलता है कि हाथी को भूख लगी है लेकिन जंगल में उसे लाख ढूंढने पर भी खाना नहीं मिला. अंत में हाथी उस जगह पहुंच गया जहां अनाज स्टोर करके रखा जाता है. हम बात कर रहे गोदाम की. अब हाथी को ये कैसे पता चला कि गोदान में उसके खाने की चीजें हैं ये बड़ा सवाल है. आप देखेंगे कि हाथी अपनी लक्ष्य की ओर एकाग्र होकर सीधा गोदाम तक जाता है और फिर शटर को उखाड़ फेंकता है. अपने सूंड की मदद से वो अनाज की एक बोरी को खींचता है और फिर उसे खाना शुरू कर देता है. (Elephant Viral News)
यहां देखिए वीडियो-