Stunt Viral Video : सड़क में स्कॉर्पियो लेकर हवाबाजी करने लगा शख्स, विडियो देख पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन...

Stunt Viral Video: A man started driving a Scorpio on the road, after watching the video, the police took strong action... Stunt Viral Video : सड़क में स्कॉर्पियो लेकर हवाबाजी करने लगा शख्स, विडियो देख पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन...

Stunt Viral Video : सड़क में स्कॉर्पियो लेकर हवाबाजी करने लगा शख्स, विडियो देख पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन...
Stunt Viral Video : सड़क में स्कॉर्पियो लेकर हवाबाजी करने लगा शख्स, विडियो देख पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन...

Delhi Viral Video:

 

नया भारत डेस्क : दिल्ली में व्यस्त सड़कों पर टिंटेड ग्लास वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो से युवक को खतरनाक स्टंट करना भारी पड़ गया. पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया और एसयूवी चालक को कई चालान जारी कर दिए. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल ‘स्टंट ड्राइविंग के वीडियो’ पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शास्त्री पार्क थाने की पुलिस ने गाजियाबाद के कौशांबी निवासी अंशुल चौधरी को पकड़ लिया.” (Stunt Viral Video)

स्कॉर्पियो से किया स्टंट

डीसीपी ने कहा कि आरोपी पर एमवी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा चलाया गया और करीब 12 हजार रुपये का चालान किया गया. आरोपी ने फेमस होने के लिए रील बनाकर, उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का अपराध किया. बीते बुधवार को ब्लैक महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी के व्यस्त सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर वायरल हो गए. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह बिजी सड़क पर युवक स्कॉर्पियो के साथ स्टंट करता नजर आ रहा है. (Stunt Viral Video)

एक्स पर देखें वीडियो-