Azgar Ka Video: कंगारू को जिन्दा निगल रहा था अजगर, फिर दोस्त को बचाने के लिए भिड़ गया..... फिर जो हुआ उसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए- देखें वीडियो...
Azgar Ka Video: The python was swallowing the kangaroo alive, then fought to save the friend..... Then what happened then people got goosebumps - watch the video... Azgar Ka Video: कंगारू को जिन्दा निगल रहा था अजगर, फिर दोस्त को बचाने के लिए भिड़ गया..... फिर जो हुआ उसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए- देखें वीडियो...




Azgar Ka Video:
ये दुनिया अपने आप में कई रंग समेटे हुई है. यहां आए दिन ऐसी अजीब-गरीब घटनाएं होती रहती हैं, जिनके बारे में कल्पना नहीं की जा सकती है. इनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं. जिनको देखकर सहसा यकीन करना मुश्किल हो जाता है.
नया भारत डेस्क :
ये दुनिया अपने आप में कई रंग समेटे हुई है. यहां आए दिन ऐसी अजीब-गरीब घटनाएं होती रहती हैं, जिनके बारे में कल्पना नहीं की जा सकती है. इनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं. जिनको देखकर सहसा यकीन करना मुश्किल हो जाता है. अभी फिर से एक ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि अजगर ने जंगल में नजर पड़ते ही कंगारू को दबोच लिया और उसे लपेटकर निगलने लगा. लेकिन कुछ ही देर बाद एक दूसरा कंगारू मौके पर आया और वो अपने दोस्त को बचाने में जी-जान से जुट गया.
अजगर ने दबोचा कंगारू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि अजगर ने किस तरह कंगारू को शिकंजे में ले रखा है. मालूम होता है कि उसने अचानक से कंगारू पर हमला करके उसे अपने शिकंजे में ले लिया. चाहकर भी कंगारू खुद को छुड़ा नहीं पा रहा है. लेकिन कुछ देर बाद एक दूसरे कंगारू की नजर उस पर पड़ जाती है और वो उसे बचाने पहुंच जाता है.
यहां देखिए वीडियो