English Speaking Woman : महिला ने बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, हर कोई रह गया दंग, देखें विडियो...
English Speaking Woman: The woman spoke such fluent English, everyone was stunned, watch the video... English Speaking Woman : महिला ने बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, हर कोई रह गया दंग, देखें विडियो...




English Speaking Woman :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी कोई सिंगिंग करके छा जाता है तो कभी कोई शानदार डांसिंग स्किल से लोगों का दिल जीत लेता है. इतना ही नहीं गांव में ऐसी महिलाएं भी हैं, जो घरेलू काम के साथ-साथ फर्राटेदार इंग्लिश बोलती हैं और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं. सोशल मीडिया की वजह से उनका वीडियो देश के कोने-कोने में पहुंच जाता है. इस तरह यह मंच उनके लिए वरदान साबित होता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. (English Speaking Woman)
महिला की धाकड़ इंग्लिश
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक गांव की महिला इंग्लिश बोलती दिख रही है. आप देखेंगे कि महिला बोलती दिख रही है, “आप विश्वास के साथ फर्राटेदार इंग्लिश बोलने के योग्य क्यों नहीं हो पा रहे हैं. सारी कोशिशों के बाद भी आप लोगों से इंग्लिश में बात करने में क्यों जूझते दिखते हैं.” इस तरह महिला ने उन लोगों से सवाल किया है, जो इंग्लिश बोलने की कोशिश करते हैं मगर फिर भी असफल हो जाते हैं. मालूम होता कि गांव की ये महिला इंग्लिश की ट्यूशन बच्चों को देती है. (English Speaking Woman)
यहां देखिए वीडियो-