Bride Groom Video: "जब तक kiss नहीं करोगी तबतक नहीं पहनूंगा जयमाला": मंडप में दूल्हा ने दुल्हन से माँगा kiss, फिर दुल्हन ने सबके सामने की जो हरकत, सभी की आँखे फटी रह गयी- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: "I will not wear Jaymala unless you kiss": In the mandap, the groom asked the bride to kiss, then the act of the bride in front of everyone, everyone's eyes were torn - watch the video... Bride Groom Video: "जब तक kiss नहीं करोगी तबतक नहीं पहनूंगा जयमाला": मंडप में दूल्हा ने दुल्हन से माँगा kiss, फिर दुल्हन ने सबके सामने की जो हरकत, सभी की आँखे फटी रह गयी- देखें वीडियो...

Bride Groom Video:
Bride Groom Video: "जब तक kiss नहीं करोगी तबतक नहीं पहनूंगा जयमाला": मंडप में दूल्हा ने दुल्हन से माँगा kiss, फिर दुल्हन ने सबके सामने की जो हरकत, सभी की आँखे फटी रह गयी- देखें वीडियो...

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियो जब वायरल होते हैं तो यूजर्स की प्रतिक्रिया देखने लायक होती है. कई बार वे वीडियो को पसंद करते हैं तो कभी-कभी वे भड़क भी जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा दुल्हन अपनी एक हरकत के चलते वायरल हो गए. इसमें देख सकते हैं कि दू्ल्हा अपनी जयमाला के समय दुल्हन से किस मांगने लगता है. वो तब तक जयमाला नहीं पहनने की जिद पकड़ कर बैठ जाता है जब तक उसे दुल्हन किस नहीं करती. फ्रेम में आगे जो दिखा वो काफी रोमांटिक है.

दूल्हा-दुल्हन का रोमांटिक अंदाज

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि जयमाला की पूरी तैयारी हो चुकी है. दूल्हा-दुल्हन भी स्टेज पर आ चुके हैं. अब जैसे दुल्हन अपने दूल्हे के गले में जयमाला पहनाना चाहती है वो पीछे हट जाता है. वो इशारा करके उससे किस के लिए कहता है. पहले तो दुल्हन शरमाती है लेकिन बाद में दूल्हे को किस कर लेती है.

यहां देखिए वीडियो-