Car Stunt Viral News : शख्स ने हवे में उदा दिया कार, फिर जो नज़ारा दिखा, रोंगटे खड़े हो जायेंगे आपके- देखे वीडियो...
Car Stunt Viral News: A person threw his car in the air, then the sight that was seen will give you goosebumps - watch the video... Car Stunt Viral News : शख्स ने हवे में उदा दिया कार, फिर जो नज़ारा दिखा, रोंगटे खड़े हो जायेंगे आपके- देखे वीडियो...




Car Stunt Viral News :
नया भारत डेस्क : आपने देखा होगा कि कुछ लोग पहाड़ों पर बाइक चलाते नजर आते हैं तो कुछ एकदम खड़ी पहाड़ी पर कार ही चढ़ाने लगते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं, जो बाइक या कार को हवा में ही उछाल देते हैं. ऐसे ही एक हैरतअंगेज कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर किसी की भी रूह कांप जाए. (Car Stunt Viral News)
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स कार को हवाई जहाज की तरह हवा में उड़ाते नजर आता है और फिर ऐसे लैंड कराता है कि सब हैरान रह जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार को एक ऊंची बिल्डिंग पर खड़ा किया गया है और उसके उतरने के लिए लंबी स्लाइड बनाई गई है. फिर ड्राइवर एकदम तेज रफ्तार से कार को ऊपर से नीचे लेकर आता है और फिर रफ्तार को और बढ़ा देता है. इसके बाद वह एक जगह से कार को हवा में उछाल देता है, ज बहुत दूर जाकर लैंड होती है. इसके बाद ड्राइवर आराम से ब्रेक लगाकर बड़ी ही समझदारी के साथ कार को रोक देता है. इसमें सबसे खतरनाक कार की लैंडिंग होती है, जो उसने बड़े ही शानदार तरीके से कराई है. (Car Stunt Viral News)
देखिए वीडियो-
WoW pic.twitter.com/AiE9CzidWK
— Figen (@TheFigen_) January 31, 2024