Cricket game on ship: समुद्र के बीच शिप पर क्रिकेट खेलने का अनोखा जुगाड़! छक्का लगाने पर भी समुद्र में नहीं गिरी गेंद, वीडियो देख लोगों को नहीं हो रहा आंखों पर यकीन...

Cricket game on ship: A unique trick of playing cricket on a ship in the middle of the sea! Even after hitting a six, the ball did not fall in the sea, watching the video, people could not believe their eyes... Cricket game on ship: समुद्र के बीच शिप पर क्रिकेट खेलने का अनोखा जुगाड़! छक्का लगाने पर भी समुद्र में नहीं गिरी गेंद, वीडियो देख लोगों को नहीं हो रहा आंखों पर यकीन...

Cricket game on ship: समुद्र के बीच शिप पर क्रिकेट खेलने का अनोखा जुगाड़! छक्का लगाने पर भी समुद्र में नहीं गिरी गेंद, वीडियो देख लोगों को नहीं हो रहा आंखों पर यकीन...
Cricket game on ship: समुद्र के बीच शिप पर क्रिकेट खेलने का अनोखा जुगाड़! छक्का लगाने पर भी समुद्र में नहीं गिरी गेंद, वीडियो देख लोगों को नहीं हो रहा आंखों पर यकीन...

Cricket game on ship: 

 

नया भारत डेस्क : क्रिकेट कहीं भी खेला जा सकता है। आठ बाय आठ के कमरे से लेकर छत, गली- मोहल्ले और यहां तक कि पानी के जहाज पर भी…इसके लिए बस जुनून और ‘थोड़े से जुगाड़’ की जरूरत है। इस जुगाड़ का अनोखा नजारा एक शिप पर क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग शिप राइड का मजा लेने पहुंचे हैं. यहां कुछ लोगों ने टीम बनाकर शिप पर ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. शख्स पहली बॉल को डिफेंड करता है मगर दूसरी बॉल पर शॉट खेलने से खुद को रोक नहीं पाता है. उसने बॉल आते ही तेज हिट लगा दी और बॉल समुद्र में खो गई. मगर अगले ही सेकेंड एक दूसरा शख्स बॉल को रस्सी के सहारे खींचता नजर आ गया. शुरुआत में तो लगा जैसे वो मछली खींच रहा है मगर ऊपर आने पर वो गेंद निकलती हैं.

देखें वीडियो -

pic.twitter.com/WbyhQPh87c — Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 15, 2023