Uncle's Viral News : 70 साल के बुजुर्ग को मिल गई 30 साल की दुल्हन, नज़ारा देख चाचाजी के ख़ुशी का ना रहा कोई ठिकाना, देखें विडियो...
Uncle's Viral News: A 70 year old man got a 30 year old bride, seeing the sight, uncle's happiness knew no bounds, watch the video... Uncle's Viral News : 70 साल के बुजुर्ग को मिल गई 30 साल की दुल्हन, नज़ारा देख चाचाजी के ख़ुशी का ना रहा कोई ठिकाना, देखें विडियो...




Chachaji Ka Video:
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर कुछ नजारे वाकई में अचरच में डाल देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक बुजुर्ग की शादी से जुड़ा हुआ है. इसमें देखेंगे कि चाचाजी अपनी दुल्हनिया को देख मारे खुशी के पागल हो जाते हैं. वो चाहकर भी अपनी हंसी को दबा नहीं पाते हैं और अजीब हरकतें शुरू कर देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. (Uncle's Viral News)
शादी हुई तो झूम उठे चाचाजी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चाचाजी अपनी दुल्हनिया के साथ दिखाई दे रहे हैं. उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चाचाजी की उम्र करीब 70 साल की होगी वहीं दुल्हन की उम्र 30-32 की होगी. दोनों का कोई मेल नहीं है मगर फिर भी उनकी शादी हो जाती है. चाचाजी अपनी शादी से काफी खुश नजर आ रहे हैं. वो चाहकर भी अपनी खुशी को छिपा नहीं पाते हैं और दीवानों की तरह हरकतें शुरू कर देते हैं. वहीं दुल्हन पहले गुमसुम खड़ी दिखीं मगर कैमरे का फोकस करने पर हल्का स्माइल करने लगी. दोनों का यह वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है. (Uncle's Viral News)
यहां देखिए अनोखी शादी का वीडियो-