Cooker Coffee Viral Video : कभी पी है कुकर वाली कॉफी? चाचा ने बनाया ऐसा जुगाड़, नज़ारा ऐसा देखते रह जायेंगे आप- देखें विडियो...
Cooker Coffee Viral Video: Have you ever drank cooker coffee? Uncle made such a jugaad, you will keep seeing such a sight - watch the video... Cooker Coffee Viral Video : कभी पी है कुकर वाली कॉफी? चाचा ने बनाया ऐसा जुगाड़, नज़ारा ऐसा देखते रह जायेंगे आप- देखें विडियो...




Cooker Coffee Viral Video:
नया भारत डेस्क : जब कभी जुगाड़ का कोई वीडियो इंटरनेट पर आता है तो लोग उसे सिर्फ देखते नहीं बल्कि जमकर शेयर भी करते हैं. हाल के दिनों में भी एक ऐसा वीडियो हमें देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यूं तो आजकल खाने-पीने को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं. हालांकि अगर आप इसे ट्रेंड से भी जोड़े तो आपको ऐसा ही देखने को मिलेगा कि अगर आपने कुछ अलग हटकर नहीं किया तो आपकी चीजें नहीं बिकेंगी. यही वजह है कि आम सी डिश को भी लोग तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. एक ऐसा ही कॉफी का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Cooker Coffee Viral Video)
यहां देखिए वीडियो-
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स साइकिल पर कॉफी का पूरा सेटअप लगाकर अपनी कॉफी बेच रहे हैं. कॉफी में स्टीम लगाने के लिए बुजुर्ग शख्स ने तगड़ा जुगाड़ बैठाया है. जिसे देखकर यकिनन आप दंग रह जाएंगे. दरअसल शख्स ने स्टीम देने के लिए कुकर का सहारा लिया है और उससे निकलने वाली स्टीम से ये कॉफी तैयार हो रही है. (Cooker Coffee Viral Video)