Anju New Viral Video: पाकिस्तान में नसरुल्ला और सात दोस्त के साथ बुर्के में Dinner करती नज़र आई अंजू, नया वीडियो वायरल...

Anju New Viral Video: Anju was seen having dinner in a burqa with Nasrullah and seven friends in Pakistan, new video viral... Anju New Viral Video: पाकिस्तान में नसरुल्ला और सात दोस्त के साथ बुर्के में Dinner करती नज़र आई अंजू, नया वीडियो वायरल...

Anju New Viral Video: पाकिस्तान में नसरुल्ला और सात दोस्त के साथ बुर्के में Dinner करती नज़र आई अंजू, नया वीडियो वायरल...
Anju New Viral Video: पाकिस्तान में नसरुल्ला और सात दोस्त के साथ बुर्के में Dinner करती नज़र आई अंजू, नया वीडियो वायरल...

Anju New Viral Video: 

 

नया भारत डेस्क : भारत की अंजू का पाकिस्तान में जाना और वहां अपने कथित दोस्त नसरुल्लाह से मिलना अभी तक मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. दोनों से जुड़ी हर रोज नई जानकारी सामने आती है तो कभी कोई वीडियो सनसनी पैदा कर देता है. अभी अंजू का एक नया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें वो नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ डिनर करती हुई नजर आई हैं. हैरानी की बात है कि इस वीडियो में अंजू बुर्के में नजर आई हैं. वीडियो ट्विटर पर एक पत्रकार ने भी शेयर किया है. दावा किया गया है कि भारत से पाकिस्तान गई अंजू अब मुसलमान बन चुकी हैं और उन्होंने इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया है. अंजू नसरुल्लाह से निकाह तक कर चुकी हैं. (Anju New Viral Video)

वीडियो में क्या कुछ दिखा

सोशल मीडिया में वायरल 15 सेकंड के वीडियो में देखा गया है कि नसरुल्लाह डिनर डेबल के सेंटर में बैठे हैं. उनके बराबर में अंजू भी बैठी हैं. हालांकि उन्होंने बुर्का पहना हुआ है. इसके अलावा नसरुल्लाह के साथ दोस्त भी डिनर कर रहे हैं. दोस्तों के साथ डिनर करते हुए नसरुल्लाह और अंजू को रूम में मौजूद किसी अन्य शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. दावा किया जा रहा है कि वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के इरादे से ही बनाया गया है. (Anju New Viral Video)

यहां देखें वीडियो-

कौन हैं अंजू

पाकिस्तान जाकर अपने फेसबुक फ्रेंड से निकाह करने वाली अंजू का ग्वालियर से नाता है. अंजू के इस कदम से पूरा परिवार दुखी है और आक्रोशित भी. उसके पिता गया प्रसाद का कहना है कि उनके लिए तो वह मर गई है. अंजू का परिवार ग्वालियर के पास टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के नजदीक बसे बोना गांव का निवासी है. उसके पिता और मायके के सदस्य यहीं रहते हैं. (Anju New Viral Video)

बीस साल पहले हुई शादी

अंजू के पाकिस्तान में अपने फेसबुक फ्रेंड से निकाह करने की खबर जैसे ही सामने आई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद से अंजू के रिश्तेदार चर्चाओं में हैं. अंजू के पिता गया प्रसाद ने बताया कि ‘अंजू की एक 14 साल की बेटी और छह साल का बेटा है, अब उसे कौन संभालेगा. अंजू को अगर ऐसा ही कदम उठाना था तो पहले उसे अपने पति को तलाक देना चाहिए था और घर वालों को भी बताना चाहिए था. उसकी लगभग 20 साल पहले शादी हुई थी.’ (Anju New Viral Video)