Thief video: चोरी करते-करते बस में ही अटक गया पर्स चोर, फिर रस्ते भर डंडे से पीटता हुआ...- देखें वीडियो...

Thief video: While stealing, the purse thief got stuck in the bus, then thrashed him with a stick all along the way... - Watch the video... Thief video: चोरी करते-करते बस में ही अटक गया पर्स चोर, फिर रस्ते भर डंडे से पीटता हुआ...- देखें वीडियो...

Thief video: चोरी करते-करते बस में ही अटक गया पर्स चोर, फिर रस्ते भर डंडे से पीटता हुआ...- देखें वीडियो...
Thief video: चोरी करते-करते बस में ही अटक गया पर्स चोर, फिर रस्ते भर डंडे से पीटता हुआ...- देखें वीडियो...

Chor Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : बस और ट्रेन से अक्सर पर्स चोरी की घटनाएं सामने आती है. पैसेंजर को पता भी नहीं चलता कि कब उनकी जेब कट गई. कुछ चोर बस रुकने की प्रतिक्षा करते हैं और फिर मौका देखते ही पैसेंजर्स का सामान लेकर भाग जाते हैं. लेकिन जब किस्मत रूठी हुई हो तो सारी चालाकी धरी की धरी रह जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ एक चोर के साथ. चोर का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. (Thief video)

पर्स लेकर भागना चाह रहा था चोर

चोरी से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक चोर बस स्टॉप पर बस के रुकने का इंतजार कर रहा होता है. कुछ देर बाद बस आती है और कुछ पैसेंजर उसमें सवार होने लगते हैं. उनमें से ही एक चोर भी होता है. अब वो बस की दरवाजे के पास खड़ा हो जाता है और बस के चलने का इंतजार शुरू कर देता है. जैसे ही बस चलने वाली होती है चोर ने सामने वाली लड़की का पर्स छीन लिया. अब वो बस से उतरता तभी गेट बंद हो गया और उसका हाथ भी दरवाजे में फंस गया. मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर ने डंडा उठा लिया और रास्ते भर चोर को पीटता चला गया. (Thief video)

देखें चोरी के वीडियो को-