Bride Groom Video: जयमाला के तुरंत बाद दुल्हन अपने दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने गयी दुल्हन. लेकिन दूल्हा अपने ही स्वैग में रहा मस्त रहा- देखें वीडियो....

Bride Groom Video: Immediately after Jaimala, the bride went to feed Rasgulla to her groom. But the groom remained cool in his own swag - watch video.... Bride Groom Video: जयमाला के तुरंत बाद दुल्हन अपने दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने गयी दुल्हन. लेकिन दूल्हा अपने ही स्वैग में रहा मस्त रहा- देखें वीडियो....

Bride Groom Video: जयमाला के तुरंत बाद दुल्हन अपने दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने गयी दुल्हन. लेकिन दूल्हा अपने ही स्वैग में रहा मस्त रहा- देखें वीडियो....
Bride Groom Video: जयमाला के तुरंत बाद दुल्हन अपने दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने गयी दुल्हन. लेकिन दूल्हा अपने ही स्वैग में रहा मस्त रहा- देखें वीडियो....

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : शादियों में कभी दूल्हा-दुल्हन आपस में ही भिड़ जाते हैं, तो कभी रोमांटिक अंदाज से सबका दिल जीत लेते हैं. दूल्हा-दुल्हन के नाते रिश्तेदार भी इस दौरान कई फनी घटनाएं करते हुए दिख जाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो सामने आया है वो अलग ही लेवल का है. इसमें देख सकते हैं कि जयमाला के तुरंत बाद दुल्हन अपने दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने के लिए आती है. लेकिन दूल्हा अपने ही स्वैग में मस्त रहता है. फ्रेम में जो दिखा सोच नहीं सकते. (Bride Groom Video)

दूल्हे ने की अजीब हरकत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला होते ही दुल्हन चम्मच में रसगुल्ला रखकर दल्हे के पास पहुंचती है. वो शर्माते हुए उसे मिठाई खाने को बोलती है. लेकिन दूल्हा जड़ की तरह अड़ा रहता है वो मिठाई देखकर भी कोई रिएक्शन नहीं देता है. मौके पर मौजूद लोग दूल्हे की हरकत पर हंसी नहीं रोक पाते हैं. (Bride Groom Video)

यहां देखिए वीडियो को