Social Media video Viral : रेलवे ट्रैक पर अटका ट्रक तो देखा सामने से आ रही थी ट्रेन, खूब रोकी रेलगाड़ी लेकिन नहीं टली अनहोनी...
Social Media video Viral : When the truck stuck on the railway track, I saw the train was coming from the front, the train stopped a lot but did not avoid the accident... Social Media video Viral : रेलवे ट्रैक पर अटका ट्रक तो देखा सामने से आ रही थी ट्रेन, खूब रोकी रेलगाड़ी लेकिन नहीं टली अनहोनी...




Train Truck Video:
सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसा ही एक वीडियो रेलवे ट्रैक पर अटके एक ट्रक को ट्रेन द्वारा टक्कर मारने का वायरल हो रहा है। ऐसा हमने बचपन से ही देखा है कि कोई अन्य रूट न होने के कारण हम रेलवे ट्रैक को ही पार करके दूसरी ओर जाते हैं, ऐसे में कई बार कोई छोटी-मोटी घटनाएं भी होती रहती हैं। वहीं, पहले कई बार आपने देखा भी होगा कि कोई वाहन ट्रैक पर अटक भी जाता है। वो ही आज कर्नाटक जिले में देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे ट्रैक में एक ट्रक का पहिया फंस गया, जिसके कुछ ही मिनट में एक ट्रेन आई और जोरदार टक्कर मार दी। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, 'कर्नाटक के बीदर में भालकी क्रॉसिंग पर 7 जुलाई को एक ट्रेन ट्रक को टक्कर मार देती है।' किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जैसे ही देखा कि ट्रक आगे की तरफ नहीं बढ़ रहा है तो लोगों ने आकर मदद की। कई लोग मिलकर ट्रक को निकालने की पूरी कोशिश करते दिखे, लेकिन जब ट्रेन के आने का समय हुआ तो सभी को समझ आ गया कि अब यह ट्रक नहीं निकल पाएगा।
देखे विडियो :