Ladki Ka Video: नींद में चलते-चलते अपना बिस्तर छोड़कर बहन के सामने खड़ी हो गई लड़की, फिर लगी घूरने, अंत में जो हुआ...- देखें वीडियो...
Girl's Video: While walking in sleep, the girl left her bed and stood in front of her sister, then started staring at her, what happened in the end...- Watch video... Ladki Ka Video: नींद में चलते-चलते अपना बिस्तर छोड़कर बहन के सामने खड़ी हो गई लड़की, फिर लगी घूरने, अंत में जो हुआ...- देखें वीडियो...




Ladki Ka Video:
नया भारत डेस्क : कुछ लोगों को नींद में चलने की बीमारी होती है. वो अचानक से बिस्तर से उठते हैं और चलने लगते हैं. इनमें कुछ नजारे काफी फनी बन जाते हैं तो कुछ डरावने दिखने लगते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक लड़की नींद में रहती है मगर बिस्तर छोड़कर खड़ी हो जाती है. वो चलते-चलते अपनी बहन के बेड के पास पहुंच जाती है और फिर उसे घूरने लगती है. मौके पर जो हंगामा मचा उसने होश उड़ा दिए. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल होने लगा है. इसे देखकर लोगों के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. (Girl's scary video)
लड़की ने बहन को ही डरा दिया
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की अचानक नींद से जागती है और चलते-चलते अपनी बहन के पास पहुंच जाती है. वो उसके बेड के सामने खड़े होकर घूरना शुरू कर देती है. जैसे ही उसकी बहन की नजर पड़ती है उसकी चीख निकल जाती है. वो तेज आवाज में मम्मी को बुलाने लगती है. वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘लेक्सी, मुझे इस तरह से घूरना बंद करो. अब तुम मुझे डरा रही है.’ (Girl's scary video)
यहां देखिए डरावना वीडियो-