Magarmach Viral News : घर के नीचे आ रही थी अजीब आवाजें, फर्श तोड़कर देखा तो फंसे थे तीन मगरमच्छ, नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी- देखे विडियो...

Magarmach Viral News: Strange sounds were coming from under the house, three crocodiles were trapped after breaking the floor, the soul will tremble after seeing the sight - watch the video... Magarmach Viral News : घर के नीचे आ रही थी अजीब आवाजें, फर्श तोड़कर देखा तो फंसे थे तीन मगरमच्छ, नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी- देखे विडियो...

Magarmach Viral News : घर के नीचे आ रही थी अजीब आवाजें, फर्श तोड़कर देखा तो फंसे थे तीन मगरमच्छ, नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी- देखे विडियो...
Magarmach Viral News : घर के नीचे आ रही थी अजीब आवाजें, फर्श तोड़कर देखा तो फंसे थे तीन मगरमच्छ, नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी- देखे विडियो...

Magarmach Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोचिए कि मगरमच्छ या कोई जीव आपके घर से फर्श से बाहर निकल आए तो नजारा कैसे होगा. निश्चित तौर पर कोई भी सिहर उठेगा. ठीक ऐसा ही एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक विशालकाय मगरमच्छ को घर का फर्श तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है. उसके पीछे-पीछे दो और मगरमच्छ भी इस दौरान जमीन से निकल आए. सोशल मीडिया पर हर कोई इस वीडियो को देख सोच में डूबा हुआ है कि आखिर ये कैसे हो सकता है. (Magarmach Viral News)

फर्श तोड़ा तो निकल आए मगरमच्छ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर औजारों से फर्श को तोड़ रहे हैं. फर्श का कुछ हिस्सा टूटने पर जो दृश्य दिखा उसने घरवालों के साथ-साथ फर्श तोड़ने वाले लोगों को भी दहशत में डाल दिया. दरअसल, फर्श में एक विशालकाय मगरमच्छ फंसा हुआ था और फर्श के टूटते ही वो बाहर आने लगा. हैरानी की बात यह है कि उसके पीछे-पीछे दो और मगरमच्छ भी जमीन फाड़कर निकल आए. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भारत के ही किसी राज्य का है. हर कोई इस सोच में डूबा है कि मगरमच्छ जमीन में कैसे दबे रहे सकते हैं. (Magarmach Viral News)

फर्श से आ रही थीं अजीब आवाजें-