Smartphone Tips And Tricks: जल्दी हो रहा Mobile Data तो एक बार जरूर अपनाएं ये शानदार टिप्स, पूरे दिन चलेगा इंटरनेट...
Smartphone Tips And Tricks: Mobile data is happening fast, so follow these great tips once, internet will run all day... Smartphone Tips And Tricks: जल्दी हो रहा Mobile Data तो एक बार जरूर अपनाएं ये शानदार टिप्स, पूरे दिन चलेगा इंटरनेट...




Smartphone Tips And Tricks:
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर मिलते हैं, जो आपका फायदा करा सकते हैं. ऐसा ही एक फीचर डेटा सेवर सेटिंग है. इसकी मदद से आप अपने फोन में डेटा खर्च को कम कर सकते हैं. इसके तमाम फीचर्स के लिए हम इंटरनेट पर निर्भर हैं. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो इसमें आपके काम का एक शानदार फीचर मिलता है. इस फीचर की मदद से आप डेटा लिमिट सेट कर सकते हैं.
यानी एक निश्चित वक्त के बाद आप कितना डेटा यूज कर सकते हैं, इसकी लिमिट सेट करने का ऑप्शन मिलता है. इस फीचर की मदद से आप जरूर से ज्यादा डेटा खर्च करने से बच सकते हैं. दरअसल, Instagram Reels और YouTube Short के दौर में मोबाइल डेटा कितना और कितने देर में खर्च हो जाए. इसका अंदाजा नहीं लगता है.(Smartphone Tips And Tricks)
बेहद महत्वपूर्ण है ये फीचर
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यूजर्स को Data Saver Mode मिलता है. इसकी मदद से आप ऐप और एंड्रॉयड फोन के डेटा यूज को कम कर सकते हैं. महज एक टॉगल ऑन करके आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के इस कमाल के फीचर को यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे ऑन करने का आसान तरीका. (Smartphone Tips And Tricks)
ऐसे कर सकते हैं Setting
सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा.
यहां आपको SIM Card & Mobile Data का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा.
अब आपको Data Usage ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
यहां यूजर्स को Data Saving ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको टैप करना होगा.
आखिर में आपको डेटा सेविंग टॉगल ऑन करना होगा. (Smartphone Tips And Tricks)
ऑफ करना भी है सिंपल
इस तरह से आप स्मार्टफोन के डेटा सेविंग फीचर को ऑन कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर की वजह से कुछ नुकसान भी हैं. इसके ऑन होने से ऑटो-अपडेटिंग ऐप्स या बड़ी फाइल डाउनलोडिंग रुक जाएगी. इसी तरह से आप डेटा सेवर मोड को ऑफ भी कर सकते हैं. (Smartphone Tips And Tricks)