Traffic Police : बाइक चालक को ट्रैफिक पुलिस ने रोका, लेकिन शख्स ने किया कुछ ऐसा, हिल गया इन्टरनेट- देखें विडियो...
Traffic Police: The bike driver was stopped by the traffic police, but the person did something like this, the internet was shaken- watch the video... Traffic Police : बाइक चालक को ट्रैफिक पुलिस ने रोका, लेकिन शख्स ने किया कुछ ऐसा, हिल गया इन्टरनेट- देखें विडियो...




Traffic Police Ka Video:
नया भारत डेस्क : अभी एक ऐसा वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो ट्रैफिक पुलिसर्मी और एक बाइक सवार से जुड़ा है, जिसमें ऐसा कुछ होता है कि खुद पुलिसकर्मी चौंक गया. हालांकि नजारा देखकर हंसी भी बहुत आएगी. वीडियो कुछ ही समय में हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Traffic Police )
पुलिसकर्मी ने रोका बाइक सवार
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात है. वो शक के आधार पर वाहनों को रोककर उनके जरूरी कागज देख रहा था. मगर बेचारा इसी बीच एक ऐसे बाइक सवार को रोकने की गलती कर गया जिसने तगड़ा सबक सिखा दिया. खुद पुलिसकर्मी की समझ में नहीं आया कि उससे निपटने के लिए क्या किया जाए. इसमें देख सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात था कि तभी उसने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. बाइक सवार नहीं रुका तो वो तुरंत उसके सामने जाकर खड़ा हो गया. (Traffic Police )
सड़क पर खड़ी कर दी बाइक
इसपर बाइक सवार शख्स को रुकना पड़ा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी अभी भी उसके सामने खड़ा है और उसने हैंडल पकड़ रखा है. मालूम होता है कि शख्स उससे सामने से हटने का इशारा करता है, मगर कोई फायदा नहीं हुआ. फिर दोनों के बीच बहस होने लगी. इसपर बाइक सवार ने जो कुछ किया बार-बार देखेंगे और फिर हंसी भी बहुत आएगी. दरअसल जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी सामने से नहीं हटा तब शख्स गुस्से से लाल पड़ गया. उसने वहीं सड़क पर स्टैंड पर लगाई और चाबी बाहर निकाल ली. (Traffic Police )
चौंक गया पुलिसकर्मी
फ्रेम में अब जो कुछ नजर आया खुद पुलिसकर्मी भी चौंक गया. देख सकते हैं कि चाबी निकालने के बाद शख्स बाइक से नीचे उतरा और गुस्सा होकर चलता बना. मानो वो कह रहा है कि बाइक ही उठाकर ले जाओ. इधर पुलिसकर्मी उसे रुकने के लिए कहता है मगर शख्स उसकी एक नहीं सुनता और वहां से चला गया. मालूम हो कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी और सवार के इस वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Traffic Police )