Monkey Viral News: गिरगिट को पकड़कर केले की तरह छील दिया बन्दर, रंग बदलने लगा गिरगिट- देखें विडियो...

Monkey Viral News: Holding a chameleon, the monkey peeled it like a banana, the chameleon started changing color - watch the video... Monkey Viral News: गिरगिट को पकड़कर केले की तरह छील दिया बन्दर, रंग बदलने लगा गिरगिट- देखें विडियो...

Monkey Viral News: गिरगिट को पकड़कर केले की तरह छील दिया बन्दर, रंग बदलने लगा गिरगिट- देखें विडियो...
Monkey Viral News: गिरगिट को पकड़कर केले की तरह छील दिया बन्दर, रंग बदलने लगा गिरगिट- देखें विडियो...

Monkey Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : बंदर को सबसे नटखट जानवरों में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा जानवर है जो इंसानों की नकल करता है और कभी-कभी उनकी जरूरी चीजें छीनकर भाग जाता है. सोशल मीडिया में भी ऐसे ढेरों वीडियो मौजूद हैं, जिनमें बंदर लोगों को परेशान करते हुए नजर आ जाएगा. हालांकि अभी जो वीडियो सामने आया है वो दिमाग घुमा देगा. इसमें बंदर कुछ ऐसा खाते हुए नजर आया है जो शायद ही पहले कभी देखा गया है. देखकर हैरान हो जाएंगे इसमें बंदर ने खतरनाक गिरगिट को पकड़ लिया और उसे केले की तरह छील दिया. इसके बाद बंदर उसे केला समझकर खाने भी लगता है. (Monkey Viral News)

बंदर ने पकड़ा गिरगिट

गिरगिट को खाते हुए बंदर का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. ये कुछ ही समय में बड़ी तादाद में व्यूज बटोर चुका है. वीडियो देखकर मालूम होता है कि बंदर को भूख लगी है और वो खाने की तलाश में यहां वहां भटक रहा है. काफी देर तलाश के बाद भी बंदर को खाने के लिए कुछ नहीं मिला. मगर इसी बीच उसकी नजर गिरगिट पर पड़ी. बंदर ने बिना सेकंड भर की देरी किए तुरंत गिरगिट की पूंछ पकड़ ली. फ्रेम में इसके बाद जो दिखाई दिया शायद ही पहले देखा होगा. (Monkey Viral News)

केले की तरह छील दिया गिरगिट-