King Cobra Ka Video: जिस डेंजरस किंग कोबरा को देख इंसानों की हवा टाइट हो जाती है, उसे निक करता है Kiss,वीडियो वायरल!
King Cobra Ka Video: Seeing the dangerous King Cobra, the air of humans becomes tight, Nick kisses him, video viral! King Cobra Ka Video: जिस डेंजरस किंग कोबरा को देख इंसानों की हवा टाइट हो जाती है, उसे निक करता है Kiss,वीडियो वायरल!




King Cobra Kiss Viral Video :
नया भारत डेस्क : किंग कोबरा सबसे जहरीले सांपों में से एक है। सांप ऐसा जीव होता है, जो एक झटके में किसी की भी जान ले सकता है. दुनियाभर में ज्यादातर लोग इस जीव से घबराते हैं और यहीं कामना करते हैं कि जिंदगी में कभी उनका सामना सांपों से ना हो. मगर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो किसी भी प्रकार के सांपों से घबराते नहीं है. वो उनसे ऐसे खिलवाड़ करते हैं जैसे वे कोई खिलाना हो. (King Cobra Kiss Viral Video)
कोबरा को किया किस
किंग कोबरा बहुत ही खतरनाक सांप होते हैं और वो एक बार डसने से ही जीवन लीला को समाप्त कर देते हैं. मगर वायरल वीडियो में निक नाम का लड़का किंग कोबरा के साथ जो कुछ करता दिख रहा है वो वाकई हैरान कर देने वाला है. इसमें देख सकते हैं कि वो एक तालाब के पास जाता है और वहां मजूद किंग कोबरा को गर्दन से पकड़ लेता है. फिर धीरे-धीरे वो उसे अपने नजदीक लाता है और किस कर लेता है. (King Cobra Kiss Viral Video)
इंस्टाग्राम पर देखिए कोबरा का वीडियो