Man Started Slapping Robot : रोबोट संग थप्पड़बाजी करने लगा शख्स, लेकिन जैसे ही रोबोट ने जड़ा थप्पड़, आ गई नानी याद- देखें वीडियो...
Man Started Slapping Robot: The person started slapping with the robot, but as soon as the robot slapped, the grandmother remembered – watch the video... Man Started Slapping Robot : रोबोट संग थप्पड़बाजी करने लगा शख्स, लेकिन जैसे ही रोबोट ने जड़ा थप्पड़, आ गई नानी याद- देखें वीडियो...




Man Started Slapping Robot :
नया भारत डेस्क : गांव-देहात से लेकर शहरों तक में कुछ लोग थप्पड़बाजी करने वाले खेल को खेलना पसंद करते हैं. यह खेल बहुत की डेंजरस साबित हो सकता है ये जानकर भी लोग इसमें भाग लेते हैं. इसी खेल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ‘पावर स्लैप’ के लिए रोबोट संग मैदान में उतरता है. नजारा देखने के लिए भारी भीड़ भी जुटी हुई है. खतरे से बचाने के लिए कुछ लोग भी स्टेज पर मौजूद हैं. फ्रेम में आगे जो कुछ कैद हुआ यकीन मानिए आप भी हिल जाएंगे. (Man Started Slapping Robot)
रोबोट संग थप्पड़बाजी करने लगा शख्स
वायरल वीडियो देख मालूम चलता है कि कोई टीवी शो है और भारी संख्या में दर्शक भी पहुंचे हुए हैं. आमतौर पर ‘पावर स्लैप’ दो लोगों के बीच खेला जाता है. लेकिन इसमें शख्स के साथ एक रोबोट को मैदान में उतारा गया है. पहले शख्स तैयारी करता है और खींचकर रोबोट को थप्पड़ जमा देता है. थप्पड़ खाते ही रोबोट जमीन पर लड़खड़ाते हुए गिर जाता है. कुछ सेकेंड बाद अपनी बारी लेने के लिए वो उठता है. फिर शख्स के गालों को निशाना बनाकर जोरदार थप्पड़ रसीद कर देता है. रोबोट से थप्पड़ पड़ते ही शख्स बुरी तरह हिल जाता है. (Man Started Slapping Robot)
यहां देखिए वीडियो को-