Bride Dance Viral News : दुल्हन ने मारी ऐसी शानदार एन्ट्री, दिखाया गजब का डांस, स्टेप्स ऐसे दूल्हा भी रह गया देखते- यहाँ देखें वीडियो...
Bride Dance Viral News: The bride made such a spectacular entry, showed amazing dance steps, even the groom was left watching – watch the video here… Bride Dance Viral News : दुल्हन ने मारी ऐसी शानदार एन्ट्री, दिखाया गजब का डांस, स्टेप्स ऐसे दूल्हा भी रह गया देखते- यहाँ देखें वीडियो...




Dulhan Ka Dance :
नया भारत डेस्क : आजकल दूल्हा-दुल्हन जहां अपनी शादी में धमाकेदार एंट्री का प्लान बनाते हैं, तो उनके घर वाले भी इसमें उनका हर पल साथ निभाते हैं. दुल्हनें ज्यादातर बेहतरीन डांस से शादी में एंट्री करना पसंद करती हैं और इसके लिए वे महीने तक प्रैक्टिस भी करती हैं. सोशल मीडिया पर अभी दुल्हन के डांस से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो धमाकेदार एंट्री से सबका दिल जीत रही है. दुल्हन ने डांस के द्वारा ही सब कुछ बयां कर दिया कि वो दूल्हे से क्या चाहती है. वीडियो आते ही वायरल हो गया है. (Bride Dance Viral News)
दुल्हन की शानदार एंट्री
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बारात लेकर शादी स्थल पर पहुंच चुका है. अब बारी दुल्हन की होती है. कुछ ही देर में दुल्हन अपनी पलटन के साथ पंजाबी गाने पर डांस करते हुए बारात स्थल पर पहुंच जाती है. देखते ही देखते दुल्हन इतना शानदार डांस करती है कि किसी की भी नजरें उस पर से हटती नही हैं. दूल्हा और बाराती भी दुल्हन के डांस को देखते ही रह जाते हैं. डांस के दौरान दुल्हन के एक्सप्रेशन भी गाने के साथ खूब जंच रहे थे. (Bride Dance Viral News)
यहां देखिए वीडियो:-