Viral Video: स्कूली बच्चे ने भरी क्लास में टीचर को किया किस…फिर जो हुआ… देखे वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल….
Viral Video: The child apologized to the madam like this, after watching the video people said - we used to be made cock, watch this cute video... Viral Video: बच्चे ने मैडम से ऐसे मांगी माफी, वीडियो देख लोग बोले- हमें तो मुर्गा बनाया जाता था, देखे यह प्यारा video...




Apologizing to Madam Viral Video :
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा मैडम से अपनी गलती पर माफी मांग रहा है। बार-बार माफी मांगने पर भी जब उसकी मैम नहीं मानती है तो वह उन्हें दोनों गाल पर किस भी करता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कहा कि ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था। वायरल वीडियो छपरा जिला के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। छोटा बच्चा मैडम से आगे से गलती न करने का वादा करता है जिसके बाद मैडम भी उसे अंत में माफ कर देती हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है। (Apologizing to Madam)
वायरल वीडियो पर लोग कह रहे- मेरे स्कूल का बचपन ऐसा क्यों नहीं :
वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर छपरा जिला नाम के पेज से ट्वीट किया गया है। वीडियो में गलती करने पर छोटा बच्चा माफी मांगता है। वह अपनी शिक्षिका से बार-बार कह रहा है कि मैम मैं आगे से गलती नहीं करुंगा। वहीं मैडम उसकी नटखट शैतानियों से रूठ कर कहतीं हैं कि आप हमेशा कहते हो कि आगे से नहीं करुंगा- आगे से नहीं करुंगा लेकिन आप उसे रिपीट कर देते हो। बच्चा जब देखता है कि मैडम नहीं मान रहीं हैं तो वह उनके दोनों गाल पर बीच-बीच में किस भी कर देता है। टीचर और नन्हें स्टूडेंट के बीच यह संवाद देखने पर बड़ा प्यारा लग रहा है। वीडियो के आखिर में बच्चा अपनी टीचर को यह भरोसा दिलाने में कामयाब हो जाता है कि वह आगे से गलती नहीं करेगा। इसके बाद उसकी टीचर भी उसे माफ कर उसके गालों पर किस करती हैं। लगभग 1 मिनट 26 मिनट के इस वीडियो को देखकर लोगों ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए। (Apologizing to Madam)