CG BEMETARA अंततः बिना नियुक्ति के नौकरी मामले में फर्जी शिक्षक को बेमेतरा DEO ने किये बर्खास्त...गलत तरीके से निर्वहन गुजारा भत्ता देने के मामले में नारद सिंह राजपूत ने शिक्षा सचिव के पास किया था शिकायत....अवैध तरीके से शासकीय राशि भुगतान की वसूली कैसे होगी इस पर अभी भी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है ...क्या हैं मामला पढिये पूरा.खबर

CG BEMETARA अंततः बिना नियुक्ति के नौकरी मामले में फर्जी शिक्षक को बेमेतरा DEO ने किये  बर्खास्त...गलत तरीके से निर्वहन गुजारा भत्ता देने के मामले में नारद सिंह राजपूत ने शिक्षा सचिव के पास किया था शिकायत....अवैध तरीके से शासकीय राशि भुगतान की वसूली कैसे होगी इस पर अभी भी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है ...क्या हैं मामला पढिये पूरा.खबर
CG BEMETARA अंततः बिना नियुक्ति के नौकरी मामले में फर्जी शिक्षक को बेमेतरा DEO ने किये बर्खास्त...गलत तरीके से निर्वहन गुजारा भत्ता देने के मामले में नारद सिंह राजपूत ने शिक्षा सचिव के पास किया था शिकायत....अवैध तरीके से शासकीय राशि भुगतान की वसूली कैसे होगी इस पर अभी भी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है ...क्या हैं मामला पढिये पूरा.खबर

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा के बहुप्रतीक्षित फर्जी शिक्षक भोला तिवारी और उपासना पांडे को  जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को अंततः बर्खास्तगी करना ही पड़ा डीईओ कार्यालय बेमेतरा के खुला सरंक्षण के चलते .लगभग पच्चीस माह तक निलंबन निर्वहन गुजारा भत्ता के लिए अपात्र होने के बाद भी 32000 रु प्रतिमाह का अवैध भुगतान होता रहा चूंकि उक्त शिक्षकों की नियुक्ति कही नही हुई थी फिर भी राजनीतिक और प्रशासनिक सरंक्षण के चलते दस वर्षों तक बेखौफ होकर नौकरी करता रहा लंबी जद्दोजहद के बाद नारद सिंह राजपूत के शिकायत पर जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर तत्कालीन बीइओ डॉ नीलिमा गडकरी ने साजा थाना में दो वर्ष पूर्व एफआईआर कराई थी 

*गतल तरीके से निर्वहन गुजारा भत्ता देने के मामले में नारद सिंह राजपूत ने शिक्षा सचिव के पास किया था शिकायत*
राजनीतिक और प्रशासनिक सरंक्षण के चलते दोषी पाए जाने के बाद भी उक्त शिक्षकों को डीईओ कार्यालय बेमेतरा द्वारा निर्वहन गुजारा भत्ता देने का आदेश जारी करना इस कृत्य की शिकायत के बाद डीईओ कार्यालय द्वारा अपने कुकृत्यों को सही साबित करने एकबार फिर व्याख्याता रविन्द्र यादव की तरह शासकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजन कार्यलय जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा के अभिमत एवं पत्र का हवाला देते हुए कानूनी कवच पहनाकर निर्वहन गुजारा भत्ता देने का प्रयास किया गया लेकिन नारद सिंह राजपूत ने सीधे सेक्रेटरी स्कूल शिक्षा विभाग को शिकायत पत्र लिखा जिसकी जांच भी शुरू हो चुकी है जांच निष्कर्ष आने के पहले ही डीईओ ने आनन फानन में 08 सितंबर 2022 को उक्त शिक्षकों के विरुध्द तत्काल बर्खास्तगी का कार्यवाही किया 

*अवैध तरीके से शासकीय राशि भुगतान की वसूली कैसे होगी इस पर अभी भी प्रश्नचिन्ह लगा हुवा है*

हालांकि डीईओ बेमेतरा ने उक्त शिक्षकों को बर्खास्त तो कर दिया लेकिन अब तक अवैध तरीके से भुगतान की गई राशि की वसूली किनसे होगी यह एक  प्रश्न शिक्षा विभाग के समक्ष खड़ा हुआ है इस सम्बंध में दो माह पूर्व थाना साजा में एफआईआर एवं वसूली के लिए नारद सिंह ने आवेदन दिया था फिर बाद में 02 सितंबर को सेक्रेटरी स्कूल शिक्षा विभाग के पास भी शिकायत दर्ज कराए है दोनो शिकायत पर जांच के बाद ही वसूली किनसे हो इसका खुलासा होगा
============
*इन दोनों शिक्षकों के अलावा मैं ऐसे और अन्य और लोगो की भी शिकायत डीईओ बेमेतरा के पास किया हूँ जिसका मामला अभी ठंडे बस्ते में है मेरे शिकायत पर लगातार कार्यवाही होने से  मेरा हौसला बढ़ा है समस्त मामलों के लिए सेक्रेटरी डायरेक्टर और जेडी से मिलकर समस्त शिकायतों पर प्रत्यक्ष मिलकर चर्चा करूँगा जिससे कार्यवाही जल्द हो ताकि फर्जी और उसके सरगनाओं का हौसला पस्त हो*

नारद सिंह राजपूत सेवा निवृत्त शिक्षक