कॉंग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज की दिखी जनसंपर्क के दौरान अद्भुत लोकप्रियता..




कॉंग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज की दिखी जनसंपर्क के दौरान अद्भुत लोकप्रियता..
...बच्चों में मची दीपक बैज के जी साथ सेल्फी लेने की होड़..
सुरक्षित हाथों में नज़र आया बस्तर का नन्हा भविष्य..
जगदलपुर : आज चित्रकोट विधानसभा क्रमांक 87 से कॉंग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज का सघन चुनावी जनसंपर्क व प्रचार प्रसार जोरो से जारी है..
इसी तारतम्य में चित्रकोट विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान दीपक बैज जी की अद्भुत लोकप्रियता का नज़ारा देखने को मिला..नुक्कड़ सभा में शामिल ग्रामीणजनों में नन्हे बच्चें को अपनी गोद में लेकर लाड़ किया तो वही ग्रामीणजनों ने एक सुर में कहा,सुरक्षित व मजबूत हाथों में बस्तर का नन्हा भविष्य..इस दौरान अपने लोकप्रिय नेता के कायल युवाओं सहित बच्चों ने दीपक बैज के साथ सेल्फी ली...