CG:बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव जांच करने टीम गठित.... शशि प्रभा गायकवाड़ सहित 5 सदस्यों का टीम...03दिवस जांचकर रिपोर्ट सौंपने निर्देश..आदेश कॉपी




संजू.जैन:7000885784
बेमेतरा:बंशी लाल पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के आदेशानुसार नवागढ़ जनपद पंचायत में कांग्रेस समर्पित अध्यक्ष अंजली मार्कण्डेय के खिलाफ खबर विभिन्न समाचार पत्रो में प्रकाशित हुआ इस पर संज्ञान लेते हुए आपके नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया जाता है, जो स्थानीय विधायक जी से सम्पर्क कर सहयोग एवं निराकरण कर 3 दिवस के भीतर तथ्यात्मक जानकारी लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेगी उक्त टीम में शशि प्रभा गायकवाड़ जिला.पंचायत बेमेतरा,जिला पंचायत सदस्य श्रीमति बाल कुमारी ध्रुव सनतधर दिवान आयोध्या चंद्राकर एवं जावेद खान शामिल रहेंगे।