CG BEMETARA:पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के हाथो दिल्ली में मिला सम्मान..बेमेतरा जिले के नवागढ निवासी आशुतोष दुबे..जिले का नाम हुआ रौशन

CG BEMETARA:पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के हाथो दिल्ली में मिला सम्मान..बेमेतरा जिले के नवागढ निवासी आशुतोष दुबे..जिले का नाम हुआ रौशन
CG BEMETARA:पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के हाथो दिल्ली में मिला सम्मान..बेमेतरा जिले के नवागढ निवासी आशुतोष दुबे..जिले का नाम हुआ रौशन

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नवागढ़ निवासी सुरेश दत्त दुबे के सुपुत्र आशुतोष दुबे ने जिले का मान दिल्ली में बढ़ाया। पूर्व में कई बार राज्य में तकनीकी क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर चुके आशुतोष दुबे ने इस बार राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया। दिल्ली के एक निजी होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व यूनिवर्स मिस लारा दत्ता उपस्थित थी

 

इस कार्यक्रम में श्री दुबे को "मोस्ट प्रॉमिसिंग साइबर सिक्योरिटी एंड सेंट्रलाइज्ड सर्विलांस सिस्टम सर्विस प्रोवाइडर" का खिताब पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने दिया। खिताब प्राप्त करने के बाद श्री दुबे ने लारा दत्ता को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया, लारा दत्ता ने भी छत्तीसगढ़ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करने की इच्छा जाहिर की है। श्री दुबे, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अखिलेश दुबे के भाई एवं बेमेतरा के पत्रकार दिनेश दुबे के भतीजे है