शबरी एकीकृत नशा मुक्ति केंद्र,मिशन चौक अम्बिकापुर जिला सरगुजा में बैठक हुआ सम्पन्न।




नया भारत//सितेश सिरदार✍️
अंम्बिकापुर जिला सरगुजा--सामान्जस्य मंच छत्तीसगढ़ का बैठक ’शबरी एकीकृत नशा मुक्ति केंद्र’मिसन चौक अम्बिकापुर जिला सरगुजा में सम्पन्न हुआ। बैठक में छत्तीसगढ़ में व्याप्त विभिन्न कुरूतियो के बारे में चर्चा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से टोनही प्रतारणा, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।साथ भी कोविंद19 के दुष्परिणाम के बारे विस्तार से चर्चा किया गया और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।साथ ही सामाजंस्य मंच को पुरे छत्तीसगढ़ के सभी विकासखंडो में गठन करने का निर्णय लिया।इस दौरान छत्तीसगढ़ सामान्जय मंच का गठन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माया भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू प्रदेश सह सचिव विनित तिवारी, कोषाध्यक्ष कु कामिनी कुशवाहा का चयन किया गया।इस अवसर पर रजनीश गर्ग, अंचल सिन्हा, कमलकांत अग्रवाल, अमित सिंह,आकाश साहू,सत्यम द्विवेदी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सरगुजा के लोकप्रिय स्नेकमेन के नाम से चर्चित सांप पकड़ने के लिए सत्यम द्विवेदी को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया।यह जानकारी सामांज्सय मंच के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने दिया है