बस्तर दशहरा के कार्यक्रम में जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़या ओलंपिक खेल का शुभारंभ करते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

बस्तर दशहरा के कार्यक्रम में जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़या ओलंपिक खेल का शुभारंभ करते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
बस्तर दशहरा के कार्यक्रम में जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़या ओलंपिक खेल का शुभारंभ करते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

जगदलपुर। मुख्यमंत्री के शुभारंभ के पश्चात नगर पालिक निगम के तहत शहर के लाल बाग मैदान में प्रवीर वार्ड के खिलाड़ियों को  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के खिलाड़ियों को श्रीमती सफीरा साहू ने पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।

इस दौरान निगमायुक्त दिनेश कुमार नाग ,पार्षद श्री महेंद्र पटेल ,व पीटीआई उपस्थित थे ।

लाल बाग मैदान में बच्चों ने गिल्ली डंडा ,भंवरा ,रस्साकशी ,व अन्य खेल में हिस्सा लेकर उत्साह उमंग के साथ खेला ।

नगर निगम के 48 वार्ड में छत्तीसगढ़या ओलंपिक का आयोजन वार्ड पार्षद ,राजीव का मितान क्लब वह पीटीआई के द्वारा वार्ड स्तर में खेल खिलाया जा रहा है ,वार्ड स्तर के विजेता खिलाड़ियों को जोन स्तर के माध्यम से खिलाया जाएगा । छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल चरणबद्ध तरीके से खेल खेला जा रहा है ।