Invisible Object Hit The Car : सड़क पर आराम से जा रही थी कार, तभी कुछ अदृश्य चीज ऐसे टकराई, कि कार के पुर्जे निकल गए- देखें वीडियो...
Invisible Object Hit The Car: The car was going smoothly on the road, then some invisible object collided in such a way that the parts of the car came out- watch video... Invisible Object Hit The Car : सड़क पर आराम से जा रही थी कार, तभी कुछ अदृश्य चीज ऐसे टकराई, कि कार के पुर्जे निकल गए- देखें वीडियो...




Invisible Object Hit The Car :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखने को मिलते है. कुछ नजारे तो ऐसे होते हैं, जो बिल्कुल चौंकाकर रख देते हैं. इन्हें देखकर एक पल की लिए यकीन नहीं होता कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. अभी हैरत में डालने वाला एक नजारा सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें एक कार अदृश्य चीज से टकरा जाती है. यह टक्कर इतनी भीषण होती है कि कार के परखच्चे उड़ जाते हैं. कई लोग इस घटना को भूत से जुड़ा हुआ बता रहे हैं. हालांकि, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं. (Invisible Object Hit The Car)
अदृश्य चीज से हुई टक्कर
खूब वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर सभी गाड़ियां आराम से इधर-उधर आ जा रही हैं. तभी दूसरी तरफ से एक कार आती है और और मेन रोड को पकड़ लेती है. सबकुछ यहां सामान्य सा लगता है. लेकिन थोड़ा और आगे बढ़ने पर कार की भीषण टक्कर हो जाती है. यहां हैरानी की बात यह है कि जिस चीज से कार की टक्कर हुई वो दिख ही नहीं रही है. (Invisible Object Hit The Car)
देखिए कार के परखच्चे कैसे उड़े-