Shocking Video: पेड़ के नीचे सोई हुई महिला के ऊपर अचानक आ गया कोबरा, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो...

Shocking Video: The cobra suddenly came on the woman sleeping under the tree, then what happened, watch the video... Shocking Video: पेड़ के नीचे सोई हुई महिला के ऊपर अचानक आ गया कोबरा फिर क्या हुआ देखिए वीडियो...

Shocking Video: पेड़ के नीचे सोई हुई महिला के ऊपर अचानक आ गया कोबरा, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो...
Shocking Video: पेड़ के नीचे सोई हुई महिला के ऊपर अचानक आ गया कोबरा, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो...

Shocking Viral Video :

 

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. वायरल क्लिपएक महिला पेड़ों के बीच खाट पर लेटी हुई नजर आती है. अचानक एक कोबरा आकर उसकी पीठ पर फन फैलाकर बैठ जाता है. इसके बाद जो कुछ भी होता है, वो आप खुद वीडियो में देख लीजिए.

वायरल हो रहे वीडियो में आप एक महिला को पेड़ों के बीच खाट में लेटकर सुस्ताते हुए देख सकते हैं. लेकिन महिला को जरा भी अंदाज नहीं था कि अगले ही पल एक कोबरा सांप उसकी पीठ पर आकर बैठ जाएगा. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे की कोबरा महिला की पीठ पर आकर बैठता है, उसकी आंख खुल जाती है. लेकिन ये महिला काफी हिम्मत वाली है. 

यहां वीडियो में देखिए, जब महिला की पीठ पर बैठ गया कोबरा