Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Wedding : शादी के बंधन में बंधे Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda, पिंक लहंगे और हाथ में लाल चूड़ा पहने नज़र आई दुल्हनिया, देखें तस्वीरें...

Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Wedding: Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda got married, the bride was seen wearing pink lehenga and red bangles in her hand, see pictures... Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Wedding : शादी के बंधन में बंधे Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda, पिंक लहंगे और हाथ में लाल चूड़ा पहने नज़र आई दुल्हनिया, देखें तस्वीरें...

Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Wedding : शादी के बंधन में बंधे Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda, पिंक लहंगे और हाथ में लाल चूड़ा पहने नज़र आई दुल्हनिया, देखें तस्वीरें...
Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Wedding : शादी के बंधन में बंधे Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda, पिंक लहंगे और हाथ में लाल चूड़ा पहने नज़र आई दुल्हनिया, देखें तस्वीरें...

Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Wedding :

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड के क्यूट कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा लंबे समय से डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. दिल्ली के पास मानेसर में 16 मार्च को इस कपल ने सात फेरे लिए हैं. इस शादी की फोटोज भी सामने आ गई हैं. बता दें कि काफी समय से पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी चर्चा में बनी हुई थी. वहीं अब दोनों एक दूसरे के हो गए हैं. पुलकित और कृति पांच सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. (Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Wedding)

कृति और पुलकित की शादी की पहली तस्वीर

एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. वरमाला के बाद एक-दूसरे का हाथ थामकर मुस्कुराने से लेकर कृति के पुलकित के माथे पर चूमना, मंगलसूत्र रस्म और दूल्हा-दुल्हन पर फूलों की बारिश जैसी शादी की तस्वीरों में न्यूली मैरिड कपल ने शेयर किया है. (Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Wedding)

शादी की फोटोज शेयर करने के बाद कृति खरबंदा ने कैप्शन में लिखा, “गहरे नीले रंग के आसमान से सुबह की ओस तक, उतार-चढ़ाव से गुजरकर, सिर्फ आप हैं. आरंभ से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है. यह तुम्हें ही होना है. निरंतर, लगातार, आप. (Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Wedding)