Boyfriend Girlfriend Viral Video: पैसे के लालच में प्रेमी को पांच सेकंड में छोड़ दी लड़की और चली गयी पैसे वाले के पीछे- देखे गजब है वीडियो....

Boyfriend Girlfriend Viral Video: In the greed of money, the girl left her lover in five seconds and went after the money man - watch amazing video.... Boyfriend Girlfriend Viral Video: पैसे के लालच में प्रेमी को पांच सेकंड में छोड़ दी लड़की और चली गयी पैसे वाले के पीछे- देखे गजब है वीडियो....

Boyfriend Girlfriend Viral Video: पैसे के लालच में प्रेमी को पांच सेकंड में छोड़ दी लड़की और चली गयी पैसे वाले के पीछे- देखे गजब है वीडियो....
Boyfriend Girlfriend Viral Video: पैसे के लालच में प्रेमी को पांच सेकंड में छोड़ दी लड़की और चली गयी पैसे वाले के पीछे- देखे गजब है वीडियो....

Boyfriend Girlfriend Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : कहते हैं जो प्रेम में होते हैं उन्हें दुनिया की सारी दौलत भी मिल जाए, तो भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं. इंटरनेट पर भी ऐसे ढेरों वीडियो मौजूद हैं जब प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे के खातिर हर सुख का त्याग कर दिया, मगर अपने साथी का हाथ नहीं छोड़ा. अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको चौंका दिया. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जिसने अपने प्रेमी को छोड़ने में पांच सेकंड का भी समय नहीं लगाया. प्रेमी को छोड़ने की वजह जान लेंगे तो सचमुच सोच में पड़ जाओगे. (Boyfriend Girlfriend Viral Video)

पैसे के लिए प्रेमी को छोड़ दिया

पूरी घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें एक लड़की आराम से पार्क में बैठी है. फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी एक लड़के की एंट्री हुई. लड़का सीधे उसके पास जाकर बैठ गया. अब जो कुछ नजर आता हैं सबसे ज्यादा देखने लायक है. लड़के ने लड़की से सवाल पूछा कि वो कितने साल से रिलेशन में है. (Boyfriend Girlfriend Viral Video)

वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ