Smartphone Setting: सावधान ! आपका मोबाइल हैक हो जायेगा अगर ये 5 सेटिंग off नही की....

Smartphone Setting: Attention! Your mobile will be hacked if these 5 settings are not turned off. Smartphone Setting: सावधान ! आपका मोबाइल हैक हो जायेगा अगर ये 5 सेटिंग off नही की....

Smartphone Setting: सावधान ! आपका मोबाइल हैक हो जायेगा अगर ये  5 सेटिंग off नही की....
Smartphone Setting: सावधान ! आपका मोबाइल हैक हो जायेगा अगर ये 5 सेटिंग off नही की....

Smartphone Setting :

 

नया भारत डेस्क : टेक्नोलॉजी के बढ़ते खतरों में एक फोन हैकिंग है। पिछले कुछ वर्षों में फोन हैकिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। स्मार्टफोन का यूज हम सभी दिनभर करते हैं लेकिन कई बार हमें यहीं नहीं पता होता है कि आखिर इसमें कौन सी चीजें ऐसी हैं जो कि हमें काम हो जाने के बाद बंद कर लेनी चाहिए. क्योंकि कई बार आपने देखा होगा कि स्मार्टफोन में से अपने आप ही पैसे गायब हो जाते हैं या फिर लोगों को डाटा भी चुर जाता है इसलिए आज हम आपको फोन की सैटिंग की उन 5 तीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको बंद रखनी हैं तो चलिए जानते हैं… (Smartphone Setting)

अपने फोन की ये 5 चीजें करें OFF

1. सबसे पहले डाउनलोड किए जाने वाले एप को लोकेशन एक्सेस न दें क्योंकि ऐसा करने से आपका फोन हैक भी हो सकता है.

2. अगर आप अपने स्मार्टफोन का ब्लूटूथ खुला छोड़ देते हैं तो ऐसा न किया करें क्योंकि इससे भी आपका स्मार्टफोन असुरक्षित हो जाता है.

3. कभी भी स्मार्ट फोन की लोकेशन सेटिंग को ऑन नहीं रखना चाहिए सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए और फिर जैसे ही काम खत्म हो जाए आपको लोकेशन सेटिंग बंद कर देनी चाहिए. 

4. एप डाउनलोड करते समय हर ऐप को लोकेशन और कांटेक्ट एक्सेस करने की सेटिंग कर दी है तो तुरंत जाकर उन एप्स से इन सेटिंग्स को वापस डिसएबल कर दीजिए नहीं तो आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं.

5. अपने स्मार्टफोन की वाईफाई सेटिंग को डिसएबल भी कर देना चाहिए क्योंकि कई बार लोग इसे ऑन ही छोड़ देते हैं जिसकी वजह से कई बार आप हैकर्स के निशाने पर आ जाते हैं इसलिए हमेशा इस सेटिंग को बंद ही रखें. (Smartphone Setting)