Snake Viral Video : विशालकाय सांप को गले में लपेटकर कुछ यूं करने लगी बच्ची, फिर जो दिखा... नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह...

Snake Viral Video: A girl started doing something like this by wrapping a giant snake around her neck, then what she saw... the soul will tremble after seeing the sight... Snake Viral Video : विशालकाय सांप को गले में लपेटकर कुछ यूं करने लगी बच्ची, फिर जो दिखा... नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह...

Snake Viral Video : विशालकाय सांप को गले में लपेटकर कुछ यूं करने लगी बच्ची, फिर जो दिखा... नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह...
Snake Viral Video : विशालकाय सांप को गले में लपेटकर कुछ यूं करने लगी बच्ची, फिर जो दिखा... नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह...

Snake Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : ज्यादातर लोग तो इसी कामना में रहते हैं कि सांपों से उनका कभी पाला ही ना पड़े. दूसरी ओर दुनियाभर में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सांपों पर तुरंत काबू पा लेते हैं. वो उन्हें किसी खिलौने की तरह नचाने लगते हैं. सांपों को देखकर उन्हें जरा भी डर नहीं लगता है. इसी कड़ी में एक छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जहरीले सांप को गले में लपेटकर घूमती नजर आ रही है. उसे जरा भी डर नहीं लग रहा है कि ये उसके लिए काफी घातक भी हो सकता है. (Snake Viral Video)

सांप के साथ खिलवाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक बच्ची सांप के साथ नजर आ रही हैं. सांप काले रंग का है और उसकी लंबाई काफी है. बच्ची ने सांप की पूंछ को अपने गले में लपेट रखा है और सांप अपने बाकी के शरीर से फर्श पर रेंगता नजर आ रहा है. ना बच्ची सांप से डर रही है और ना ही सांप उसे कोई नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसा लगता है मानो दोनों के बीच कोई गहरी दोस्ती है. जानकारी दी गई है कि बच्ची जिस सांप के साथ नजर आ रही है उसे बोलेंस पायथन कहा जाता है. देखने में यह काफी खतरनाक नजर आ रहा है. (Snake Viral Video)

गले में लपेट लिया सांप-