Bike Stunt Video: बाइक को पहाड़ी पर चढाने लगा शख्स, लेकिन तभी हुई एक छोटी सी गलती, और...- देखे वीडियो...

Bike Stunt Video: The person started riding the bike on the hill, but then a small mistake happened, and... - Watch the video... Bike Stunt Video: बाइक को पहाड़ी पर चढाने लगा शख्स, लेकिन तभी हुई एक छोटी सी गलती, और...- देखे वीडियो...

Bike Stunt Video: बाइक को पहाड़ी पर चढाने लगा शख्स, लेकिन तभी हुई एक छोटी सी गलती, और...- देखे वीडियो...
Bike Stunt Video: बाइक को पहाड़ी पर चढाने लगा शख्स, लेकिन तभी हुई एक छोटी सी गलती, और...- देखे वीडियो...

Bike Stunt Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ नजारे हंसा-हंसाकर पेट फुला देते हैं तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो बाइक स्टंट से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदा बाइक लेकर पहाड़ी पर स्टंट दिखाना चाहता है. वो लगभग चढ़ भी जाता है मगर ऊंचाई पर उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सीधा नीचे आ जाता है. जितनी तेजी से शख्स ने चढ़ाई शुरू की थी उससे भी ज्यादा गति से वो नीचे आ गया. (Bike Stunt Video)

स्टंट दिखाना पड़ गया भारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदा अपने दोस्तों संग एक पहाड़ी के पास पहुंचा है. मालूम होता है कि बाइक लेकर ऊंचाई पर चढ़ने का शर्त लगाया हुआ है. वो बाइक को स्टार्ट करता है और पहाड़ी पर तेजी से चढ़ जाता है. मगर जैसे ही उसकी बारी उतरने की आई उसका बैलेंस बिगड़ गया. पहले बाइक गिरी फिर वो भी लुढ़कता हुआ नीचे गिर गया. इस नजारे को देख उसके साथियों की हंसी छूट गई. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Bike Stunt Video)

यहां देखिए वीडियो को-

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alex (@galahaduke)