Dog and Snake Fight : एक बार फिर कुत्ते ने साबित की अपनी 'वफादारी' ! कुत्ते और सांप में हुई खतरनाक लड़ाई, 25 मिनट तक चला मुकाबला, देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो...
Dog and Snake Fight: Once again the dog proved its 'loyalty'! Dangerous fight between a dog and a snake, a fight that lasted for 25 minutes, watch the video that makes you cry... Dog and Snake Fight : एक बार फिर कुत्ते ने साबित की अपनी 'वफादारी' ! कुत्ते और सांप में हुई खतरनाक लड़ाई, 25 मिनट तक चला मुकाबला, देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो...




Social media Viral Video :
दुनिया में सबसे अधिक पाले जाने वाले जानवर हैं कुत्ते जिन्हें काफी समझदार और दुनिया का सबसे वफादार जानवर माना जाता है, जो अपने मालिकों या केयरटेकर के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. एक पालतू कुत्ता घर के अंदर घुस रहे एक विशालकाय सांप से ही भिड़ जाता है. वह सांप पर खूब भौंकता है और उसे डराने की कोशिश करता है, पर सांप भी निडरता से वहीं अपना फन फैलाए बैठा रहता है. इस दौरान कुत्ता जैसे ही उसके थोड़ा पास आकर भौंकता है, वह उसपर अटैक कर देता है. फिर दोनों में खूब झड़प होती है.
देख वीडियो :