CG:बेरला पुलिस द्वारा कबाड़ियों के दुकान का चेकिंग किया गया...दिया गया निर्देश चोरी का समान बेचने आये तो तत्काल देवे सुचना...पुलिस प्रधान आरक्षक संदीप साहु ने बेरला क्षेत्र के कबाड़ी दुकानों का चेकिंग किये

CG:बेरला पुलिस द्वारा कबाड़ियों के दुकान का चेकिंग किया गया...दिया गया निर्देश चोरी का समान बेचने आये तो तत्काल देवे सुचना...पुलिस प्रधान आरक्षक संदीप साहु ने बेरला क्षेत्र के कबाड़ी दुकानों का चेकिंग किये
CG:बेरला पुलिस द्वारा कबाड़ियों के दुकान का चेकिंग किया गया...दिया गया निर्देश चोरी का समान बेचने आये तो तत्काल देवे सुचना...पुलिस प्रधान आरक्षक संदीप साहु ने बेरला क्षेत्र के कबाड़ी दुकानों का चेकिंग किये

संजू जैन:7000885784
बेरला:बेमेतरा जिले के बेरला पुलिस ने मंगलवार को  सुबह से ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कबाड़ियों के दुकान की चेकिंग  किया गया पुलिस ने अपने क्षेत्रों में कबाड़ियों की दुकान पर माल की पड़ताल की और हिसाब-किताब पूछा बेरला पुलिस द्वारा कबाड़ीयों को निर्देश दिये कि कोई भी चोरी का माल बेचने आये तो तत्काल पुलिस को करे सुचित एवं ग्राम सरदा में अंगूठी बेचने के लिए आए हुए लोगों से भी पूछताछ किया गया

बता दे की थाना क्षेत्र बेरला में आस-पास के गांव के खेतों सुने भवन से सड़क किनारे लगे हुए एंगल, तार ,जाली स्प्रिंकलर, पाइप ,स्टार्टर ,केबल वायर की चोरी लगातार हो रही है जो थाना बेरला में शिकायत  प्राप्त  है जिस को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी नासिर खान के निर्देशन पर पुलिस प्रधान आरक्षक संदीप साहू के द्वारा लगातार गश्त पेट्रोलिंग की जा रही है, क्षेत्र में कबाड़ी व्यवसाय करने वाले, बाहरी लोगों, संदिग्ध लोगों पर विशेष रूप से नजर रखने ग्रामीणों , कोटवारों को सरपंचों को बैठक लेकर दिया जा रहा आवश्यक निर्देश ग्रामीण एवं कोटवारो को संदीप साहु ने कहा की संदिग्ध लोगों पर नजर रखे और थाना बेरला को सुचना देवे