बस्तर में पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया मटका फोड़ आंदोलन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...




बस्तर में पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया मटका फोड़ आंदोलन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पेयजल के लिए जद्दोजहद करने को मजबूर लोग, 75 सालों में गरीब तक पानी पहुंचाने में नाकाम रही सरकार: समीर खान बस्तर लोकसभा अध्यक्ष, आप
बस्तर के कई इलाकों में पेयजल की किल्लत, नलों में नहीं आ रहा पानी:*समीर खान बस्तर लोकसभा अध्यक्ष, आप
अगर गर्मी में लोगों को पानी की समस्या हुई तो 'आप' कार्यकर्ता करेंगे उग्र आंदोलन: समीर खान बस्तर लोकसभा अध्यक्ष , आप
झरिया और तालाब का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जल जीवन मिशन: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष आप..
बस्तर लोकसभा, 09 मई 2023। बस्तर के कई जिलों में पेय जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में दिनोंदिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को पानी के लिए दौड़भाग करनी पड़ रही है। बस्तर में बढ़ते पेयजल संकट को लेकर आज, मंगलवार को आम आमदी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने और नेताओ ने बस्तर लोकसभा में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बस्तर की जनता को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने की मांग की है।
पेयजल की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के लोक सभा अध्यक्ष समीर खान ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश जहां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं 75 साल बाद पूरे भारत और छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने की बात कही जा रही है। इसका सीधा मतलब है कि कोई भी सरकारें 75 सालों में एक आम आदमी और गरीब तक पानी पहुंचाने का काम नहीं कर पाई। छत्तीसगढ़ के जगह की बात छोड़िए बस्तर के अंदर ही गर्मियों के दिनों में बस्तियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
आम आदमी पार्टी बस्तर लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि आलम यह है कि नल में पानी नहीं है। पानी के लिए माता-बहनों को रोजाना जद्दोजहद करनी पड़ रही है। लेकिन भूपेश सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने बस्तर के सभी विधनसभा में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि गर्मी के समय में किसी भी व्यक्ति को पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों को पानी साफ नहीं मिल रहा है। गर्मी के दिनों में जनता के मटके पानी से खाली है। जिसको लेकर आज 'आप' ने बस्तर के सभी शहरों में मटका फोड़ आंदोलन किया। अगर गर्मी में लोगों को पानी की समस्या हुई तो पार्टी के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेगी।