विधायक जैन ने जन्मदिन पर पार्षद कोमल सेना से केक कटवाया
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल बवेजा, ओंकार जसवाल, शहर कांग्रेस के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, एमआइसी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, कमलेश पाठक, सुखराम नाग, संतोष सिंह, कुलदीप सिंह भदौरिया, विजय सिंह, सायमा अशरफ, राजकुमार सेठिया व अन्य मौजूद थे। खुशियों के इस पल में सेना के साथ उनकी माता, बहन भी शामिल हुए।
