विधायक जैन ने जन्मदिन पर पार्षद कोमल सेना से केक कटवाया
विधायक जैन ने जन्मदिन पर पार्षद कोमल सेना से केक कटवाया
जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने नगर पालिक निगम जगदलपुर की पार्षद कोमल सेना से मंगलवार शाम विधायक कार्यालय में केक कटवाया। उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कोमल सेना का केक से मुंह मीठा कराया गया। संभाग मुख्यालय स्थित विधायक कार्यालय में मंगलवार शाम साढ़े सात बजे पार्षद सेना का जन्म दिवस खुशियों के साथ मनाया गया। विधायक जैन ने उनसे केक कटवाया। जैन तथा वहां मौजूद कांग्रेसजनों ने बारी - बारी से कोमल सेना का मुंह मीठा कराया एवं उन्हें जन्म दिन की बधाई दी।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल बवेजा, ओंकार जसवाल, शहर कांग्रेस के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, एमआइसी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, कमलेश पाठक, सुखराम नाग, संतोष सिंह, कुलदीप सिंह भदौरिया, विजय सिंह, सायमा अशरफ, राजकुमार सेठिया व अन्य मौजूद थे। खुशियों के इस पल में सेना के साथ उनकी माता, बहन भी शामिल हुए।