स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. विद्याचरण शुक्ल के जयंती पर संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने श्रद्धाजंलि अर्पित की...




02 अगस्त,सोमवार/रायपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. रविशंकर शुक्ल जी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. विद्याचरण शुक्ल जी के जयंती के अवसर पर संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने पुष्प अर्पण कर श्रद्धाजंलि दी। विधायक महोदय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. पं. रविशंकर शुक्ल जी एवं विद्याचरण शुक्ल जी ने छत्तीसगढ़ की आवाज पूरे देश मे उठाई हैं, छत्तीसगढ़ में बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जिनके कारण छत्तीसगढ़ ने पूरे देश मे अपनी अलग छवि बनाई हैं। आज जयंती के अवसर पर इन दोनों राजनीति के पुरोधाओं को हम शत-शत नमन करते है।