साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य ने अबुधाबी में आयोजित चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ को पदक दिलाकर गौरावान्वित करने वाली बस्तर की तीनों बेटियां के बस्तर आगमन पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए माँ दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया...




साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य ने अबुधाबी में आयोजित चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ को पदक दिलाकर गौरावान्वित करने वाली बस्तर की तीनों बेटियां के बस्तर आगमन पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए माँ दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया...
जगदलपुर : आज साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य ने वर्ल्ड यूथ मिक्स मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप आबू धाबी (यूएई) में दिनांक 2 से 5 अगस्त 2023 को आयोजित चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हमारे बस्तर जिला और बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के बस्तर की बेटिया येजिन श्रेया सुना रजत पदक,कु.तनुप्रिया दत्ता कांस्य पदक व कु.माही डोंगरे ने यूथ सी में भाग लेकर भारत देश का प्रतिनिधित्व कर बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाली बस्तर की बेटियों के बस्तर आगमन पर दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में फूलमाला पहनाकर स्वागत किया...
साँसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य ने कहा हमारे बस्तर के लिए बड़े गर्व की बात है आज हमारी बेटियां देश विदेश में अपनी प्रतिभा दिखाकर बस्तर छत्तीसगढ़ सहित भारत देश का नाम रौशन कर रही है, बस्तर की बालिका खिलाड़ियों ने पदक लाकर बस्तर जिला सहित छत्तीसगढ़ राज्य व भारत देश का नाम रोशन किया है।जो पूरे बस्तर के लिए बड़े ही गर्व की बात है...
इस दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू, रोजविन दास, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप, सोनू,चैतराम सहित अन्य मौजूद रहे..