बेमेतरा जिला में एक और फर्जी नियुक्ति आदेश से नौकरी करने का मामला सामने आया

बेमेतरा जिला में एक और फर्जी नियुक्ति आदेश से नौकरी करने का मामला सामने आया

 

नाम सार्वजनिक करने से जांच प्रभावित होती है इसलिए नाम अभी गोपनीय:--
*नारद सिंह राजपूत सेवा निवृत्त शिक्षक*

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला में सैकड़ो लोग फर्जी नियुक्ति आदेश से शिक्षक की नौकरी कर रहे है पूर्व में नारद सिंह राजपूत द्वारा फर्जी नियुक्ति आदेश से नौकरी करने 11 लोगो के विरुद्ध शिकायत की गई थी जिसमे सिर्फ दो लोगो के विरुद्ध ही अब तक विधिवत कार्यवाही हुई है बाकी मामला डीईओ कार्यालय और पुलिस प्रशासन के प्रशासनिक लचरता से ठंडे बस्ते में है इसे देखते हुए इस मामले में शिकायत करने में काफी गोपनीयता बरती जा रही है,शिकायत कर्ता श्री नारद सिंह का कहना है कि इस बार सेक्रेटरी स्कूल शिक्षा और डीजीपी के समक्ष स्वयं प्रस्तुत होकर शिकायत करूँगा