सरकारी भूमि पर अभियान चलाकर हटाए अतिक्रमण व करे सख्त कार्यवाही- जिला कलक्टर

सरकारी भूमि पर अभियान चलाकर हटाए अतिक्रमण व करे सख्त कार्यवाही- जिला कलक्टर

भीलवााड़ा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अभियान चलाकर पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाने एवं इसमें लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी मानसून को देखते हुए पीएचईडी व विद्युत विभाग के अधिकारियों को पानी व विद्युत की निरंतर आपूर्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों का पेच वर्क करने को कहा जिससे की किसी भी प्रकार की घटना ना हो  नकाते ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने व वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए आमजन को जागरूक करने को कहा जिससे ज्यादा से ज्यादा मानव जीवन बचाया जा सके। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी लेते हुए संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बैठक में एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा सहित समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद थे।