प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्री विवेक नेताम ने किया जिला जेल का औचक निरिक्षण..निरूद्ध बंदियों के रख रखाव एवं भोजन व्यवस्था का लिया जायजा




सुकमा 29 सितम्बर 2021/जिले में बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान रखते हुए एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत किशोर न्याय बोर्ड संचालित है, जहां पर विधि से संघर्षरत बच्चों के प्रकरण प्रस्तुत किये जाते है। नव पदस्थ प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्री विवेक नेताम द्वारा कार्यभार ग्रहण कर प्रथम दिवस को ही जिला जेल सुकमा का औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने निरूद्ध बंदियों के सभी बैरकों में जाकर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के साथ साथ निरूद्ध बंदियों के रख रखाव एवं भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। बंदियों से रूबरू हो उनके प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्ति के संबंध में जानकारी ली एवं अधिवक्ता नियुक्त नहीं करने वाले बंदियों को शासन द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अधिकृत पैनल अधिवक्ता प्रदाय किये जाने के संबंध में जानकारी प्रदाय की।
श्री नेताम ने जेल अधीक्षक जिला जेल सुकमा को समस्त बंदियों के उचित रख रखाव एवं भोजन की व्यवस्था हेतु निदेर्शित किया। इसके साथ ही जिन बंदियों के परिवार के सदस्यों द्वारा अधिवक्ता नियुक्त नही किया गया है उन बंदियों को शासन द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ता प्रदाय किये जाने हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिला जेल सुकमा में निरूद्ध बंदियों में कोई भी नाबालिग बंदी नही होना पाया गया।