स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने भीमा कोटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद.... पढ़िए पूरी खबर




छत्तीसगढ़ धमतरी....प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। केबिनेट मंत्री अपने प्रवास के दौरान आज शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से नगरी विकासखंड के ग्राम डोंगरडुला पहुंचे, जहां पर ग्राम कोटाभर्री के समीप क्षेत्र के विख्यात भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्री सिंहदेव पूरे विधि विधान से कोटेश्वर महादेव का अभिषेक कर प्रदेशवासियों की प्रगति व खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने वैद्यराज संघ के सदस्यों से संक्षिप्त भेंट की...... इस अवसर पर पंचायत मंत्री ने कहा कि सदियों से लोग जड़ी बूटियों और प्राकृतिक औषधियों से उपचार कराते रहे हैं तथा प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें सतत प्रोत्साहित किया जा रहा है.....वहीं कार्यक्रम में क्षेत्री विधायक लक्ष्मी ध्रुव शामिल नहीं हुए के सवाल पर मंत्री ने दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि होता है आना जाना लगा रहता है कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और जनता सभी विधायक है ....कार्यक्रम के बाद मंत्री धमतरी के लिए रवाना हुए....बता दे की मंत्री सिंह आज रात्रि विश्राम धमतरी के सर्किट हाउस में करेंगे....वही दूसरे दिन सात मई को विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे....साथ ही कलेक्टोरेट में विभागीय कार्यो की समीक्षा भी करेंगे....।