आवर्ती चराई जय बोदा गहरा गौठान हिंचापुर में गोबर खरीदी चालू,पहले ही दिन 2 क्विंटल गोबर खरीदे...

आवर्ती चराई जय बोदा गहरा गौठान हिंचापुर में गोबर खरीदी चालू,पहले ही दिन 2 क्विंटल गोबर खरीदे...
आवर्ती चराई जय बोदा गहरा गौठान हिंचापुर में गोबर खरीदी चालू,पहले ही दिन 2 क्विंटल गोबर खरीदे...

छत्तीसगढ़ धमतरी नगरी..आवर्ती चराई जय बोदा गहरा गोठान ग्राम पंचायत हिंचापुर में आज से सासन की महती गोबर खरीदी योजना का प्रारमभ हुवा,आज पहले दिन ग्राम के सभी सम्मानित जन गोठान में सबेरे उपस्थित होकर पूजा अर्चना करके गोबर ख़रीदी प्रारंभ किये जिसमे बलराम,रेशमा ध्रुव,लखन लाल,सुदामा,उत्तम,डेलूराम सहित अन्य ग्राम वासियों ने गवठान में गोबर लाकर समिति के सामने तौल करवाये पहले ही दिन दो क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है,समिति ने प्रतिदिन 8 बंजे से 11 बंजे तक गोबर खरीदने की बात कही,ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो सके,सब हितग्राहियो को बैंक में खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज पंचायत में जमा करने की भी अपील की गई गोबर खरीदी के प्रथम दिवस में प्रमुख रूप से श्रीमती सविता ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हिंचापुर,टेमन नाग उपसरपंच, कृष्ण कुमार नेताम सचिव,कार्तिक साहू रोजगार सहायक केशनाथ साहू अध्यक्ष,राम जी, रामेश्वर,राम कुमार, चन्द्रहास बिसेन, विद्या बाई, तामेश्वरी,पवन, धुराउ, कुमारी, बिमला, बालका समिति के सदस्य एवम पंच गन सहितश्री राजेन्द्र सोनी, ढेलू राम, चुन्नू साहू, कोमल, नेगी राम, देवक़ूवर, विश्राम, पांचो बाई, रेवती, बलराम, रेशमा ध्रुव, लखन लाल, सुदामा, उत्तम, सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।