KEC कंपनी की गुंडागर्दी: प्रशासन के आदेश की अवहेलना, सील लगने के बाद भी केईसी ने खोला दफ्तर, क्वाटर में अवैध रूप से मजदूर को रखने का लगा आरोप…
Hooliganism of KEC company: Disobedience of administration's order,




कोरबा ~ बालको जोन अंतर्ग चेकपोस्ट से एल्यूमिना गेट जाने वाले मुख्य मार्ग में अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए बैचइंग प्लांट को दिनांक 31~01~2023 को नगर पालिका निगम कोरबा की टीम द्वारा सील कर दिया गया है सील लगने के बावजूद ठेका कंपनी KEC international द्वारा 2 फ्लोर के अवैध लेबर क्वाटर का इस्तेमाल लगातार लेबर रखने के लिए किया जा रहा है उक्त अवैध लेबर क्वाटर में 100 से अधिक मजदूरों को रखा जा रहा है
नगर निगम कोरबा द्वारा सभी अवैध बैचइंग प्लांट और लेबर क्वाटर को क्यों नहीं तोड़ा गया?
सील लगने के बावजूद किसके संरक्षण में KEC International कंपनी लेबर क्वाटर का इस्तेमाल मजदूरों को रखने के लिए कर रही है?
नगर निगम कोरबा के पार्षद एवम एम.आई.सी सदस्य के अवैध निर्माण को जब नगर निगम द्वारा तोड़ दिया गया था तो फिर KEC international कंपनी के अवैध अतिक्रम बैचइग प्लांट लेबर क्वाटर को तोड़ने से क्यों पीछे हट रही है?
नगर निगम कोरबा द्वारा इस तरहा का भेद भाव करना उचित नहीं है क्यों की जिस स्थान पर ACC India, KEC international, Bridge and Roof, SIPL इन सभी कंपनी द्वारा बैचइन प्लांट, लेबर क्वाटर का अवैध अतिक्रम कर निर्माण किया गया है वह बालको से कोरबा जाने वाला मुख्य मार्ग है जिस मुख्य मार्ग में पहले कभी बड़े ट्रको का परिचालन नही होता था बैचइंग प्लांट निर्माण के बाद उक्त मार्ग में 24 घंटे बड़े बड़े ट्रैको, ट्रेलर एवम मशीनो का आवागम हो रहा है जीस कारण से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है स्थानीय लोगो ने बैचिंग प्लांट के निर्माण के समय से ही इसका कई बार विरोध किया है लेकिन निर्माण के पूरा होने तक नगर निगम कोरबा द्वारा कभी कार्यवाही नही की वन विभाग द्वारा ब्रिज एंड रूफ के बैचिंग प्लांट और बालको के पॉर्जेक्ट गेट में ताला लगा दिया गया।