तलवार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले युवक गिरफ्तार....... युवकों के उत्पात का वीडियो हुआ कैमरे में कैद....देंखें विडीयों

तलवार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले युवक गिरफ्तार....... युवकों के उत्पात का वीडियो हुआ कैमरे में कैद....देंखें विडीयों
आरोपी-गौरव शुक्ला

क्राइम:-आये दिन होती रहती है चाकू बजी की घटना, शराब,जुआ, सट्टा, व नशे की लत पूरा नही होने पर करते है चाकू का इस्तेमाल

बलौदाबाजार:-जिले में चाकू बाजी की घटना अब आम हो चुकी है आये दिन चाकू बाजी की घटना सामने आती रहती है।नशे के आदि छोटे छोटे नाबालिक बच्चे हो या वयस्क अपने शौक के लिये चाकू तलवार जैसे धार दार चींजे लेकर घूमते है व नशे,शराब,जुआ,सट्टा जैसे लत पूरा करने के लिए इसका बे धड़क इस्तेमाल भी करते है।ऐसे ही नशे में मदहोश होकर तलवार लहराने व उत्पात मचाने वाले एक नाबालिक सहित 20 वर्षीय युवा को सिटीकोटवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।मेडिकल में उत्पात मचाने का वीडियो वहाँ के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

सिटी कोटवाली पुलिस ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली कि इंदिरा कालोनी के पास मेन रोड पर गौरव शुक्ला एवं एक अन्य व्यक्ति अपने अपने हाथ में तलवारनुमा हथियार लेकर लहराते हुए जो भी सामने आयेगा काट डालेंगे बोल रहे है जिससे आसपास के लोगो में भय आ गया। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल सूचना पाकर इंदिरा कालोनी पहुंचकर दोनो व्यक्ति को पकड़े जिसमें से एक आरोपी का नाम गौरव शुक्ला(20) पिता अजय शुक्ला निवासी इंद्रा कोलोनी व दुसरा अपचारी बालक था जिसे पकड़कर दोनो से तलवारनुमा हथियार जप्त किया गया। 

 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए युवकों का उत्पात

घटना के कुछ दिन पूर्व जिला चिकित्सालय के पास स्थित दुर्गा मेडिकल के पास भी जाकर शराब के नशे में उत्पात मचा कर फरार हो गये थे। जिसका विडीयों मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।आरोपी व अपचारी बालक को शनिवार 5 जून को गिरफ्तार कर लिया गया एवं रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया है।

 

आसानी से मिल रहे चाकू जैसे धारदार हथियार

जिला मुख्यालय में आये दिन घटित होने वली चाकूबाजी की घटनाओं पर पुलिस को अंकुश लगाने की आवश्यकता है।पुलिस आरोपी तक तो पहुच जाती है। लेकिन कौड़ियों के दाम आसानी से बिक रहें चाकू,तलवार जैसे धारदार वस्तुओं पर अंकुश लगाने व इसकी आपूर्ति करने वालों पर रोक नही लगा पा रही है।ना ही इन तक पहुँच पायी है या पहुंचने का प्रयास नही कर रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनरीक्षक पुरूषोत्तम कुर्रे, आरक्षक राजेन्द्र साहू, मुकेश तिवारी विवेकानंद सिंह शामिल रहे।

देखें विडीयों:-